Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर/MP : राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में आयोजित किये...

नरसिंहपुर/MP : राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में आयोजित किये जा रहे निक्षय शिविर………….

32
0

स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों की खकार की जांच व सेंपल और कराया जा रहा एक्स- रे

नरसिंहपुर :  राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 100 दिवसीय निक्षय अभियान को सफल बनाने के लिए कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में प्रतिदिन लोगों के सेंपल एकत्रित किये जा रहे हैं। इसके अलावा एक्स- रे भी कराया जा रहा है। साथ ही अधिकारियों द्वारा समय- समय पर जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में बैठक आयोजित कर निक्षय शिविर को और अधिक गति देने के लिए निर्देशित किया जा रहा है।

      उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से 25 मार्च 2025 तक 100 दिवसीय निक्षय शिविर का आयोजन जिले में किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य है कि टीबी उन्मूलन के प्रयासों को और अधिक गति देने और जन जागरूकता को बढ़ावा देना है। इस दौरान जिले में 100 दिन टीबी की व्यापक स्तर पर स्क्रीनिंग, जांच, उपचार व जनजागरूकता को सुनिश्चित किया जा रहा है।

      इसी क्रम में करेली ब्लॉक के अंतर्गत पिपरिया लिंगा में निक्षय शिविर का आयोजन किया गया। यहां स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ताओं ने शिविर के एक दिन पूर्व ग्रामीणों और किसानों को अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचने के लिए प्रेरित किया था। शिविर के दिन यहां लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों की खकार की जांच की व सेंपल लिये और एक्स- रे भी कराया।

      स्वास्थ्य विभाग का अमला निचले स्तर पर जाकर जिले के नागरिकों की जांच कर रही है। जिला स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर और ब्लॉक स्तर पर बड़े पैमाने में शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इसी तरह नरसिंहपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम बचई में स्थित सुगर मिल में निक्षय शिविर का आयोजन किया गया। यहां कार्यरत मजदूरों की संभावित लक्षणों के आधार पर टीबी की स्क्रीनिंग और एक्स- रे लिये गये।

100 दिवसीय निक्षय अभियान के संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करेली में सम्पन्न हुई बैठक

      राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 100 दिवसीय निक्षय अभियान के तहत निक्षय शिविर के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करेली में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला क्षय अधिकारी डॉ. विनय ठाकुर ने निक्षय शिविर के अंतर्गत लोगों के सेंपल की गुणवत्ता, बेसलाइन अससमेंट/ फॉलोअप, कांटेक्ट टेस्टिंग, स्क्रीनिंग आदि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने 100 दिवस निक्षय अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत शेष दिनों में कार्य को गुणवत्ता पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

      बैठक में सीबीएमओ डॉ. अदिति धुर्वे, बीपीएम, बीसीएम, एसटीएलएस, एसटीएस, समस्त सेक्टर सुपरवाइजर, सीएचओ और एएनएम मौजूद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here