नरसिंहपुर : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना ने महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को सकारात्मक रूप से बदला है। हितग्राही महिलाओं के समय पर बैंक खातों में पैसा आने से उन्हें बच्चों की स्कूल की फीस व शैक्षणिक सामग्री, घरेलू छोटे- छोटे काम और अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मददगार साबित हो रही है।
किसानी वार्ड नरसिंहपुर की श्रीमती साजिदा मंसूरी कहती हैं कि हर माह की 10 तारीख को उनके खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि आ जाती है। उन्होंने बताया कि उनके बच्चे कक्षा 9 वीं और कक्षा 6 वीं में पढ़ते हैं। वे इस राशि को अपने बच्चों के पढ़ाई- लिखाई में खर्च करती हैं। इसके लिए उन्हें परेशान नहीं होना पड़ता है। अब समय पर फीस भर देती हैं। बच्चों की पढ़ाई में यह राशि काफी मददगार साबित हो रही है। इसके लिए वे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद देती हैं।