Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर/MP : मुख्यमंत्री ने जिले के 1.48 लाख से अधिक किसानों के...

नरसिंहपुर/MP : मुख्यमंत्री ने जिले के 1.48 लाख से अधिक किसानों के खाते में अंतरित की 29.62 करोड़ रुपये से अधिक की राशि……………

15
0

जिले की 2 लाख से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में 25 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का अंतरण

नरसिंहपुर :  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में देवास जिले के सोनकच्छ तहसील के ग्राम पीपलरांवा में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 1553 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की। उन्होंने 56 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों के बैंक खाते में 337 करोड़ रुपये और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत पात्र 81 लाख किसानों के बैंक खाते में 1624 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की।

      राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जिले के एक लाख 48 हजार 142 किसानों के बैंक खातों में 2 हजार रुपये के मान से 29 करोड़ 62 लाख 84 हजार रुपये की राशि अंतरित की। इसी तरह मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत माह फरवरी- 2025 में जिले की 2 लाख 09 हजार 804 लाड़ली बहनों के खातों में कुल 25 करोड़ 49 लाख 87 हजार 200 रुपये की राशि अंतरित की गई।

      मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को जिले में भी देखा व सुना गया। स्थानीय एनआईसी कक्ष नरसिंहपुर में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती मोहिनी जाधव, अधिकारी- कर्मचारी और हितग्राही मौजूद थे। इस दौरान जिले के अन्य स्थानों में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी, हितग्राही और नागरिक मौजूद थे।

      मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत जिले की तहसील गाडरवारा के 39 हजार 698, गोटेगांव के 28 हजार 162, नरसिंहपुर के 26 हजार 375, करेली के 20 हजार 697, सांईखेड़ा के 17 हजार 371, तेंदूखेड़ा के 15 हजार 839 इस तरह कुल एक लाख 48 हजार 142 किसानों के बैंक खातों में 2 हजार रुपये के मान से 29 करोड़ 62 लाख 84 हजार रुपये की राशि अंतरित की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here