Home एम.सी.बी. एमसीबी/CG : नगरीय निकाय निर्वाचन 2024-25- मनेन्द्रगढ़, नई लेदरी, झगराखाण्ड खोंगापानी और...

एमसीबी/CG : नगरीय निकाय निर्वाचन 2024-25- मनेन्द्रगढ़, नई लेदरी, झगराखाण्ड खोंगापानी और जनकपुर की मतदान केंद्रों एवं स्ट्रांग रूम का किया गया निरीक्षण…………..

14
0

एमसीबी/10 फरवरी 2025/ नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत नगर पालिका एवं नगर पंचायत में निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, आवागमन रूट की जांच और वल्नरेबिलिटी मैपिंग का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया गया है। निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए सेक्टर अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान केंद्रों का गहन निरीक्षण किया और वहां की मूलभूत सुविधाओं का मूल्यांकन किया। नगर पालिका परिषद्  मनेंद्रगढ़, नगर पंचायत नई लेदरी, नगर पंचायत झगराखांड, नगर पंचायत खोंगापानी और नगर पंचायत जनकपुर में मतदान केंद्रों की स्थिति, स्ट्रांग रूम, सुरक्षा प्रबंध, आवागमन की सुगमता और अन्य व्यवस्थाओं की जांच की गई। प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि प्रत्येक मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाए रखने के लिए संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान कर वहां विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

म्तदाताओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, बिजली, रैंप और व्हीलचेयर जैसी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। विशेष रूप से दिव्यांगजनों और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मददगार व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं, ताकि वे बिना किसी परेशानी के मतदान कर सकें। प्रशासन की ओर से सुरक्षा बलों की तैनाती पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने में कोई भी लापरवाही स्वीकार्य नहीं की जावेंगी । सभी संबंधित अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here