Home मध्यप्रदेश शिवपुरी/MP : बड़ा हादसा- सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, खेत में गिरने के...

शिवपुरी/MP : बड़ा हादसा- सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, खेत में गिरने के बाद लगी आग, दोनों पायलट घायल………….

12
0

शिवपुरी/MP  : शिवपुरी में बड़ा हादसा हुआ है, जहां सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर खेत में गिरने के बाद आग लग गई, जिसमें दोनों पायलट घायल हो गए। घटना के बाद से पुलिस और सेना की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और राहत कार्य शुरू कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, नरवर तहसील के दबरासानी गांव में गुरुवार दोपहर सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश होकर किसानों के खेतों में जा गिरा। हेलीकॉप्टर जलकर खाक हो गया है। हालांकि, हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचने के बात कह रहे हैं। हेलीकॉप्टर क्रैश होने के कारणों का फिलहाल कोई खुलासा नहीं हो सका है। दोनों पायलटों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

यह घटना सेना और प्रशासन के लिए बड़ा झटका है, और इसके कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव है, और लोगों में डर का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here