Home कोरबा कोरबा/CG : हसदेव नदी का दर्दनाक हादसा, तीन युवक डूबे, एक...

कोरबा/CG : हसदेव नदी का दर्दनाक हादसा, तीन युवक डूबे, एक का शव मिला, दो की तलाश जारी…………….

94
0

कोरबा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां हसदेव नदी में तीन युवक डूब गए। घटना के बाद से पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें युवकों की तलाश में जुटी हुई हैं।

पुलिस के अनुसार, घटना रविवार शाम को हुई थी, जब तीन युवक हसदेव नदी में नहाने गए थे। नहाने के दौरान वे नदी के गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उनके साथियों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे।

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से उन्होंने युवकों की तलाश शुरू कर दी थी। घटना के बाद 72 घंटे बाद युवक सागर चौधरी का शव बरामद हुआ। सागर की लाश जलकुंभी के नीचे फंसी हुई थी। काफी मशक्कत करने के बाद एसडीआरएफ और नगर सेना की टीम ने रेस्क्यू कर सागर की लाश को बाहर निकाला। सागर का शव मिलने से परिजनों के उपर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है और उनका रो रोकर बुरा हाल है। दो युवक अब भी लापता जिनकी तलाश युद्ध स्तर पर की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि वे घटना की जांच कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि घटना कैसे हुई। पुलिस ने आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से नदी में नहाने से बचने की अपील की है। पुलिस ने बताया कि वे घटना के बारे में और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here