नरसिंहपुर : कर्नाटक राज्य सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स व जैविक मेला- 2025 का आयोजन पैलेस ग्राउंड बैंगलोर में 23 जनवरी से 25 जनवरी 2025 तक किया जायेगा। एक जिला- एक उत्पाद के अंतर्गत गाडरवारा की अरहर दाल व जैविक गुड़ का चयन किया गया है। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के मार्गदर्शन में जिले के एफपीओएस, एनजीओएस, ऑगनाईजेशन, कम्पनी व प्रगतिशील कृषक और सम्मानित होने वाले अधिकारियों में नोडल अधिकारी डॉ. अभिषेक दुबे व प्रभारी श्री आतिथ्य वैश्य मौजूद रहेंगे।
अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह ने हरी झंडी दिखाकर भ्रमण दल को कलेक्ट्रेट नरसिंह भवन से रवाना किया। उक्त दल अंतर्राष्ट्रीय मेला एवं कृषि की उन्नत तकनीकों को जानने व सीखने कर्नाटक राज्य में भ्रमण करेंगे। इस दौरान उप संचालक कृषि श्री उमेश कुमार कटहरे, सहायक संचालक कृषि श्रीमती सीमा डेहरिया और भ्रमण दल में जाने वाले अधिकारी व कृषक मौजूद थे।