नरसिंहपुर, 21 जनवरी 2025. कलेक्टर कार्यालय नरसिंहपुर के जनसुनवाई हाल में मंगलवार 21 जनवरी को जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों ने अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह को अपनी समस्यायें बताई और आवेदन दिये। अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों के समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न आवेदनों का मौके पर भी निराकरण कराया।
इस दौरान अन्य अधिकारियों ने भी लोगों की समस्यायें सुनी व आवेदन लिए और समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में 125 आवेदन आये।