Home गौरेला पेंड्रा मरवाही गौरेला पेंड्रा मरवाही/CG : में भालू की मौत, शिकारियों के जाल में...

गौरेला पेंड्रा मरवाही/CG : में भालू की मौत, शिकारियों के जाल में फंसकर मादा भालू की दर्दनाक मौत………….

12
0

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में एक दर्दनाक घटना घटी है, जहां एक मादा भालू शिकारियों के जाल में फंसकर मौत का शिकार हो गई। यह घटना मरवाही वन मंडल के गगनई नेचर कैंप के पास हुई है।

जानकारी के अनुसार, शिकारी वन्यजीवों को पकड़ने के लिए जाल बिछाते हैं। इसी जाल में मादा भालू फंस गई और उसकी मौत हो गई। जबकि उसके आठ माह के नर शावक को युवकों ने बड़ी बहादुरी से सुरक्षित बचा लिया , जिसे मरवाही वनमंडलाधिकारी ने सुरक्षित ग्रामीणों के साथ वास्तविक रहवास में छोड़ दिया।

उल्लेखनीय है कि मरवाही वन मंडल का नेचर कैंप का इलाका भालू का रहवास का इलाका कहलाता है यहां आए दिन वीवीआईपी मूवमेंट होते रहते हैं, जिसके कारण क्षेत्र हमेशा सुर्खियों में भी बना रहता है ऐसे में इस व्यस्ततम इलाके में शिकारियों ने कैसे अपना इतना लंबा जाल बिछा लिया वन विभाग के लिए जांच का विषय है पूरे मामले और उसके बिछाए फंदे का पड़ताल किया तो पाया कि लगभग 50 मीटर लंबे केबल वायर में मोटरसाइकिल के क्लच वायर का सैकड़ों फंदा बनाया गया जिसमें कोई भी जंगली जानवर बड़ी आसानी से फसाया जा सकता है इतनी बड़ी संख्या में क्लच वायर का उपयोग कर जाल बिछाया जाना वन विभाग की निगरानी पर सवाल खड़ा करता है

वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। टीम ने शिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।

वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि शिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हमें सभी के सहयोग की आवश्यकता है।

इस घटना के बाद से इलाके में आक्रोश फैल गया है। लोगों ने शिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here