Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : स्वामित्व योजनांतर्गत जिले के 29 हजार से भी अधिक पात्र...

नरसिंहपुर : स्वामित्व योजनांतर्गत जिले के 29 हजार से भी अधिक पात्र हितग्राहियों को भूमिस्वामी अधिकार अभिलेख का हुआ वितरण………….

12
0

जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ अधिकार अभिलेख का वितरण

प्रधानमंत्री श्री मोदी के उद्बोधन का हुआ सीधा प्रसारण

नरसिंहपुर, 18 जनवरी 2025. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में स्वामित्व योजना के अंतर्गत देश के 50 हजार से अधिक गांवों में 65 लाख प्रॉपटी कार्डों का वितरण किया गया। इसके तहत नरसिंहपुर जिले में 29 हजार 80 हितग्राहियों को स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपटी कार्डों का वितरण किया गया।

      जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया, विधायकद्वय श्री विश्वनाथ सिंह पटेल व श्री महेन्द्र नागेश, पूर्व राज्यमंत्री श्री जालम सिंह पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता राजेन्द्र ठाकुर, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज दुबे की विशेष मौजूदगी में पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने मंच से हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख का वितरण किया गया।

       कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती ठाकुर ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत लोगों को उनकी सम्पत्ति का मालिकाना हक प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की सरकार की यह योजना है। ग्राम के अधिकांश परिवारों के पास आवासीय सम्पत्ति के कागज नहीं थे और आबादी क्षेत्र का सर्वेक्षण नहीं हुआ था। इस योजना के अंतर्गत गांव की आबादी क्षेत्र का सर्वेक्षण कराकर उनके आवासों का नक्शा एवं अधिकार अभिलेख तैयार कराकर परिवार के लोगों को उसके आवास के संबंध में मालिकाना हक के रूप में अधिकार अभिलेख प्रदान किये जाते हैं।

       एसडीएम व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री मणिन्द्र सिंह ने बताया कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत मकान भूधारी को अपने मकान के संबंध में मालिकाना हक एवं वैधानिक दस्तावेज प्राप्त होगा। मकान मालिक अपने मालिकाना हक एवं वैधानिक दस्तावेज का वित्तीय उपयोग कर बैंक से ऋण प्राप्त कर सकेगा जो उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनायेगा। आवासीय क्षेत्र का रिकार्ड तैयार कर पंचायतों को प्रदान किया जा सकेगा। सम्पत्ति के स्पष्ट आंकलन एवं स्वामित्व का निर्धारण होने से उनके मूल्य में भी वृद्धि होगी।

      जिले की विकासखंड व ग्रामस्तर पर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पात्र हितग्राहियों को भूमिस्वामी अधिकार अभिलेख का वितरण समारोहपूर्वक किया गया। इस दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम व अन्य स्थानों में आयोजित हुए कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का वेबकास्ट के माध्यम से प्रसारण किया गया, जिसे मौजूद जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, हितग्राहियों व नागरिकों ने देखा व सुना। कार्यक्रम के दौरान 12 मार्च 2024 के उपरांत स्वामित्व योजना के निराकृत प्रकरणों में पात्र हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख का वितरण किया गया। जिले में 29 हजार 80 हितग्राहियों को स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपटी कार्डों का वितरण किया गया, जिसमें नरसिंहपुर में 3 हजार 555, करेली में 5 हजार 432, गाडरवारा में 7 हजार 774, सांईखेड़ा में 3 हजार 116, गोटेगांव में 6 हजार 310 और तेंदूखेड़ा में 2 हजार 893 हितग्राही शामिल हैं।

       स्वामित्व योजना के तहत जिले के 918 ग्रामों में ड्रोन फ्लाई और एक लाख 50 हजार 59 अधिकार अभिलेख तैयार करने का लक्ष्य रखा गया था। जिले में अधिकार अभिलेख तैयार कर 787 आबादी वाले ग्रामों में एक लाख 15 हजार 447 हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख का वितरण किया जा चुका है। जिले में 12 मार्च 2024 के पश्चात तैयार किये गये 114 ग्रामों के 29 हजार 80 हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख का वितरण शनिवार को जिले में आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से किया गया।

       इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधि, सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, तहसीलदार श्री संजय मसराम व श्री अंकित मौर्य, सीएमओ श्री नीलम चौहान, हितग्राही और गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक अग्निहोत्री व आभार एसडीएम श्री मणिन्द्र सिंह ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here