Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर/MP : भूअधिकार अभिलेख पाकर खुश हुए ग्राम पंचायत सिंहपुरबड़ा के ग्रामवासी,...

नरसिंहपुर/MP : भूअधिकार अभिलेख पाकर खुश हुए ग्राम पंचायत सिंहपुरबड़ा के ग्रामवासी, अब मालिकाना हक मिलने से दे रहे हैं प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को धन्यवाद…………

11
0

नरसिंहपुर, 18 जनवरी 2025. आज शनिवार 18 जनवरी का दिन व तारीख जिले की ग्राम पंचायत सिंहपुरबड़ा के उन ग्रामवासियों को हमेशा याद रहेगा, जब इस दिन उन्हें स्वामित्व योजना के तहत अधिकार अभिलेख प्राप्त हुआ है। वे इस ग्राम की जमीन में मकान बनाकर कई वर्षों से रह रहे, लेकिन उन्हें खुद की जमीन मिलने की आस थी। उनके पास गांव की इस जमीन का कोई भी वैद्य दस्तावेज नहीं था, जिसके बलबूते उन्हें शासन की सुविधाओं का लाभ मिल सके।

      ऐसे लोगों के जीवन में खुशहाली लाने का काम भारत सरकार की प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना लेकर आई। यह योजना उन परिवार वालों के लिए कोई वरदान से कम नहीं है। स्वामित्व योजना के तहत जिले की ग्राम पंचायत सिंहपुरबड़ा के तकरीबन 10 से 11 व्यक्तियों के परिवार वाले शनिवार 18 जनवरी 2025 का यह दिन कभी शायद ही जिंदगी में भूले। पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम नरसिंहपुर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों व अन्य अतिथियों के हाथों से स्वामित्व योजना के तहत भू‍अधिकार अभिलेख मिले।

      ग्राम पंचायत सिंहपुरबड़ा के श्री रमेश विश्वकर्मा 80 साल से, श्री मुकेश परसोईया 70 साल से, श्री संजय चौकसे 47 साल से, शेख मुबारक बहना 40 से 45 साल से, श्री नीलेश कश्यप 44 साल से, श्री धनीराम मेहरा 50 साल से, श्री सीताराम मेहरा 48 साल से, श्री रामजी कश्यप 45 साल से, श्री लेखराम झारिया 55 साल से, श्री संतोष प्रजापति 50 साल से आबादी की भूमि में रह रहे थे। इसके अलावा और भी परिवार इसी ग्राम की आबादी भूमि में रह रहे थे। वे बताते हैं कि इनमें से किसी के भी पास भूअधिकार अभिलेख का वैद्य दस्तावेज नहीं था। उन्हें यही लगता था कि हमारा जीवन तो जैसे- तैसे हो गया, परंतु आने वाली पीढ़ी का क्या होगा।

      आज इन सभी को भूअधिकार अभिलेख मिल जाने से वो सभी चिंतायें दूर हुई। आज उनका परिवार खुशियों से भरा हुआ है। अब वे भी हक से दूसरों से कह सकते हैं कि यह जगह मेरी है। अपनी स्वयं की जमीन के वैधानिक दस्तावेज का वित्तीय उपयोग कर बैंक से आसानी से ऋण प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए सभी ग्रामवासी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद देते हुए इस योजना की प्रशंसा करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here