नरसिंहपुर, 15 जनवरी 2025. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में स्वामित्व योजना के अंतर्गत केन्द्र स्तरीय कार्यक्रम 18 जनवरी को किया जायेगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से चयनित स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से बात करेंगे।
जिले में पात्र हितग्राहियों को भूमिस्वामी अधिकार अभिलेख का वितरण जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में समारोहपूर्वक जिला व ग्राम स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में किया जायेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में हितग्राहियों के आवागमन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जायेगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का वेबकास्ट के माध्यम से प्रसारण किया जायेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए अनुविभागीय राजस्व अधिकारी नरसिंहपुर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कार्यक्रम के दौरान 12 मार्च 2024 के उपरांत स्वामित्व योजना के निराकृत प्रकरणों में पात्र हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख का वितरण किया जायेगा।
इस संबंध में अपर कलेक्टर नरसिंहपुर ने गाडरवारा, सांईखेड़ा, गोटेगांव, नरसिंहपुर, करेली व तेंदूखेड़ा के तहसीलदार/ सहायक सर्वेक्षण अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये हैं। आयोजित कार्यक्रम 18 जनवरी को दृष्टिगत रखते हुए उक्त योजना के तहत वितरण से शेष समस्त हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख का वितरण पूर्व से न करते हुए जिला व ग्राम स्तरीय कार्यक्रम के दौरान किया जाये।
16 जनवरी को क्लस्टर अनुसार चयनित जनपद पंचायत नरसिंहपुर की 10 ग्राम पंचायतों में होंगे आनंद उत्सव कार्यक्रम
नरसिंहपुर, 15 जनवरी 2025. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभगा के अनुसार जिले में 28 जनवरी तक आनंद उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 16 जनवरी को जनपद पंचायत नरसिंहपुर की ग्राम पंचायत हीरापुर, अमोदा, बंदरोहा व डोंगरगांव- नर्मदा हेतु प्राथमिक शाला डोंगरगांव- नर्मदा में, ग्राम पंचायत खमतरा, सूरजगांव व रोंसरा हेतु प्राथमिक शाला रोंसरा में और पिपरिया, गोगावरी व पांजरा हेतु प्राथमिक शाला पिपरिया में आनंद उत्सव का आयोजन किया जायेगा। आनंद उत्सव के दौरान परम्परागत खेलकूद जैसे कबड्डी, खो- खो, बोरा रेस, रस्सा कसी, पिठ्ठ/ सिलोलिया, चम्मच दौड़, नीबू दौड़ आदि तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे लोक संगीत, नृत्य, गायन, भजन, कीर्तन, नाटक आदि एवं स्थानीय स्तर पर तय अन्य कार्यक्रम किये जा सकेंगे।
आनंद उत्सव में समाज के सभी वर्गों, महिला- पुरूष, सभी आयु वर्ग के नागरिक, दिव्यांग आदि शामिल हो सकें। इस कार्यक्रम में 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिला व पुरूषों की सहभागी भी सुनिश्चित भी की जायेगी। दिव्यांगों एवं बुजुर्गों की आनंद उत्सव के कार्यक्रमों में विशेष भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उनके अनुकूल गतिविधियों का आयोजन किया जा सकेगा।
ग्राम पंचायतों में 16 जनवरी को लगाये जायेंगे शिविर
नरसिंहपुर, 15 जनवरी 2025. मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत जिले की नगरीय निकायों व जनपद पंचायतों में क्लस्टर के अनुसार ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में 16 जनवरी को जनपद पंचायत नरसिंहपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत झिरीखुर्द व बेलखेड़ा, जनपद पंचायत गोटेगांव के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सांकल व बुधगांव, जनपद पंचायत करेली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पिपरिया रांकई व घुरपुर, जनपद पंचायत चांवरपाठा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रमपुरा व पीपरपानी के संबंधित ग्राम पंचायत भवन, जनपद पंचायत चीचली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रातीकरार के पंचायत मुख्यालय और जनपद पंचायत सांईखेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत देतपोंन, पीपरपानी व टेकापार में शिविर लगाये जायेंगे।