एमसीबी/15 जनवरी 2025/ भारत सरकार एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर निधि, पीएम स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन से नगर निगम चिरमिरी के फुटकर दुकानदारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
गौरतलब है कि कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन में हुए नुक़सान एवं व्यवसाय को पुनः स्थापित करने वाले चाट, फ़ुल्की, सब्जी एवं फ़ल दुकान, नाई, पंचर बनाने का काम करने वाले छोटे-मझौले व्यवसायों के लिए वरदान साबित हो रही है। योजना के तहत ऐसे शहरी पथ विक्रेताओं को बैंक के माध्यम से क्रमशः 10 से 20 हज़ार एवं 50 हज़ार 03 से 04 प्रतिशत ब्याज पर ऋण राशि प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से लाभान्वित 1521 शहरी पथ विक्रेताओं के पूरे परिवारों के सदस्यों को स्वनिधि से समृद्धि योजना अंतर्गत भारत सरकार की 08 महत्वकांक्षी योजनाओं से जोड़ने हेतु इन परिवारों के सामाजिक-आर्थिक, सर्वेक्षण का कार्य नगर निगम में किया जा रहा है। वही स्वनिधि से समृद्धि योजना के अंतर्गत पीएम सुरक्षा बिमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम जन-धन योजना, पीएम श्रमयोगी मानधन योजना, पीएम मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा बिमा योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड एवं रजिस्ट्रेशन अंडर बीसोसिडब्लू से शहरी पथ विक्रेताओं के परिवारों के सदस्यों को जोड़ा जाता है।
इस सम्बंध में आयुक्त रामप्रसाद आचला ने बताया कि स्वनिधि से समृद्धि योजना अंतर्गत अब तक कुल 865 लक्षित परिवार सामाजिक, आर्थिक प्रोफाईलिंग का कार्य पूर्ण कर भारत शासन इन योजनाओं हेतु पात्र पाया गया है, जिसमें पीएम सुरक्षा बिमा योजना 1681, पीएम जीवन ज्योति बिमा योजना 1309, पीएम जन धन योजना 267, पीएम श्रमयोगी मानधन योजना 475, जननी सुरक्षा योजना 12, वन नेशन वन राशन कार्ड 06 रजिस्ट्रेशन अंडर बॉस 18 शासन के निर्देशानुसार सर्वेक्षण के विभिन्न योजनाओं हेतु पात्र सदस्यों को संबंधित योजना से जोड़ने संबंधित विभाग एवं वेंडर के परिवार के सदस्यों से समन्वय कर निकाय स्तर पर शिविरों का आयोजन कर संबंधित योजनाओं से जोड़ा जा रहा है।