Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : मंत्री श्री सिंह ने किया हायर सेकेंडरी स्कूल डोभी में...

नरसिंहपुर : मंत्री श्री सिंह ने किया हायर सेकेंडरी स्कूल डोभी में स्मार्ट क्लास और आईसीटी लैब का लोकार्पण……………

9
0

नरसिंहपुर, 12 जनवरी 2025. प्रदेश के स्कूल शिक्षा व परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने हायर सेकेंडरी स्कूल डोभी में 4 लाख रुपये की लागत से निर्मित स्मार्ट क्लास और 6.50 लाख रुपये की लागत से निर्मित आईसीटी लैब का लोकार्पण किया।
उल्लेखनीय है कि स्मार्ट क्लास में फर्नीचर मॉनीटर और आईसीटी लैब में कम्प्यूटर, एक प्रिंटर और एक स्मार्ट टीबी और एक डिजिटल पैड की सुविधा बच्चों को मिलेगी।
मंत्री श्री सिंह ने बच्चों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि वे शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन करें और अपने भविष्य को उज्जवल बनायें।

मंत्री श्री सिंह ने किया निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल भवन का निरीक्षण
मंत्री श्री सिंह ने यहां निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल भवन का निरीक्षण किया। यह स्कूल 37 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि समय सीमा में गुणवत्ता के साथ यह कार्य पूर्ण किया जाये।
इस अवसर पर इंजी. अभिलाष मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल व्यौहार, अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here