Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : मंत्री श्री सिंह सीएम राइज स्कूल डोभी में आयोजित सूर्य...

नरसिंहपुर : मंत्री श्री सिंह सीएम राइज स्कूल डोभी में आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में हुए शामिल………….

7
0

नरसिंहपुर, 12 जनवरी 2025. स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म दिवस “युवा दिवस” के उपलक्ष्य में सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम 12 जनवरी को स्कूलों, कॉलेजों, आश्रम, शालाओं सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित किया गया। प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह सीएम राइज स्कूल डोभी में आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश, जिला, तहसील और ब्लॉक स्तर पर स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस के अवसर पर युवा महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में सामाजिक गतिविधियों पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक का आचरण विद्यार्थियों को प्रेरक करने का काम करता है। हमें अपने जीवन में महत्वपूर्ण व्यक्तियों के आचरण को अपने जीवन में स्थापित करना चाहिये।
मंत्री श्री सिंह ने बच्चों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि प्रदेश में शालेय शिक्षा में प्रयोग करते हुए, बहुत अनुभव, समीक्षा और विचार- विमर्श के बाद परिवर्तन कर रहे हैं। सीएम राइज, मॉडल स्कूल, एक्सीलेंस, पीएम श्री स्कूल ये उसी श्रृंखला का परिणाम है। प्रदेश में लगभग 30 सीएम राइज स्कूल बनकर तैयार हैं, जिनका लगातार मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम डोभी में जिस दिन सीएम राइज स्कूल बन जायेगा, उस दिन इस क्षेत्र में इससे बेहतर स्कूल कोई नहीं होगा। इस जिले का सबसे अच्छा सीएम राइज सरकार द्वारा ग्राम डोभी में देने जा रही है, जो आदर्श होगा। इसमें सभी चीजों का ध्यान रखा जायेगा, जो प्रदेश के बड़े स्कूलों में रखा जाता है। इस स्कूल में मॉनीटर, लैब, कम्प्यूटर लैब आदि के साथ- साथ बेहतर शिक्षक उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार लगातार मॉनीटरिंग, प्रोग्राम चलाकर बच्चों के साथ- साथ शिक्षकों की भी ट्रेनिंग दे रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यहां सीएम राइज स्कूल में आदर्श परिस्थिति उपलब्ध कराई जायेगी। जब यह स्कूल बनकर तैयार हो जायेगा, तब यहां अन्य अभिभावक भी अपने बच्चों का दाखिला करायेंगे।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश में एक नई शिक्षा नीति लेकर आये हैं। नई शिक्षा नीति में बच्चों को ट्रेनिंग, आपके अंदर की क्षमताओं को‍ विकसित करना, भविष्य में किस तरफ जाना है, उस हिसाब से तैयार करना, अपने अनुकूल विषयों को चयन कर सकते हैं। पहले शासकीय स्कूलों में केजी वन व केजी टू की व्यवस्था नहीं थी, अब हम प्रदेश में यह व्यवस्था चालू कर रहे हैं। प्रदेश में साढ़े 4 हजार स्कूलों में प्री- प्राइमरी चालू की है और इस साल लगभग 6 हजार स्कूलों में ढेड़ हजार स्कूल और बढ़ायेंगे प्री- प्राइमरी चालू करेंगे और जैसे प्राइवेट स्कूल हैं वैसे ही सरकारी स्कूल होंगे, उसमें केजी वन व केजी टू की शिक्षा शुरू करेंगे। सरकार लगातार शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में सरकारी बसें शुरू करने के लिए इंदौर और उज्जैन संभाग में सर्वे का काम चालू किया है। जैसे ही यह सर्वे पूर्ण होगा, दूसरे नंबर पर नरसिंहपुर जिले में सर्वे कराया जायेगा। उसका लाभ आम नागरिकों और बच्चों को भी होगा।
मंत्री श्री सिंह ने बच्चों को प्रेरक संदेश देते हुए कहा कि अपने गुरू, शिक्षकों का अनुसरण कर अपने जीवन में उतारने का काम करें।
इस अवसर पर विधायक श्री विश्वनाथ सिंह पटेल, पूर्व विधायक श्री भैयाराम पटेल, इंजी. अभिलाष मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य श्री देवेन्द्र रंगोलिया, जनपद सदस्य श्री सूर्यकांत दिनगैया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वंदना पटेल, श्री ब्रिजेन्द्र पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल व्यौहार, जिला परियोजना समन्वयक डॉ. आरपी चतुर्वेदी, श्री अमर पाल सिंह, श्री एकम सिंह, श्री धनीराम शर्मा, प्राचार्य श्री अंजेश कुमार पटेल, अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार किया।
कार्यक्रम के आरंभ में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् का गायन किया गया। इस दौरान आकाशवाणी द्वारा सीधे प्रसारित कार्यक्रम के साथ सूर्य नमस्कार की सभी 12 मुद्राओं को क्रमवार किया और प्राणायाम भी किया गया। सामूहिक सूर्य नमस्कार में प्रार्थना की मुद्रा, हस्त उत्तानासन, पादहस्तासन, अश्व संचालनासन, पर्वतासन, अष्टांग नमस्कार, भुजंगासन, पर्वतासन आदि 12 मुद्राओं का अभ्यास किया और अनुलोम- विलोम, भस्त्रिका एवं भ्रामरी प्राणायाम किया। इस दिन स्वामी विवेकानंद जी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आकाशवाणी से अपना संदेश दिया, जिसे जिले में प्रसारित किया गया।

नरसिंहपुर में आयोजित हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार
जिला मुख्यालय पर असेम्बली हॉल नरसिंहपुर व उसके प्रांगण में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां पूर्व राज्यमंत्री श्री जालम सिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज दुबे, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका, सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी, स्कूली विद्यार्थी, शिक्षक, नागरिक शामिल हुए। यहां कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक अग्निहोत्री और आभार योजना अधिकारी श्री जीके नायक ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here