नरसिंहपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस ठाकुर ने जिले की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रौंसरा, राजमार्ग व तेंदूखेड़ा और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चॉवरपाठा व बरमान का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. ठाकुर ने दवाईयों की उपलब्धता व पैथोलॉजी लेब में की जा रही समस्त प्रकार की जांचों का जायजा लिया। प्रसव केन्द्र में मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने प्रत्येक कक्ष में पहुंचकर रजिस्टर संधारण, कोल्ड चेन फोकल प्वाईंट में वैक्सीन की उपलब्धता व वितरण और यूविन पोर्टल पर वैक्सीन की डाटा एंट्री और आयुष्मान कार्ड की प्रगति की जानकारी ली। क्षय नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत 100 दिवसीय निक्षय शिविर में किए जा रहे कार्यों की उपलब्धि, स्प्रूटम कलेक्शन और एक्स-रे कराने सहित अन्य कार्यों की शतप्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी- कर्मचारियों को प्रतिदिन नियमित रूप से पर्याप्त साफ- सफाई रखने के भी निर्देश दिये।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तेंदूखेड़ा में आयोजित नसबंदी शिविर का निरीक्षण कर अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं की सेक्टर वार नसबंदी की प्रगति की जानकारी ली।