समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश
नरसिंहपुर : कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने सोमवार को समय सीमा की बैठक में मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व, राजस्व महाअभियान 3.0 और सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की गहन समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है। इसमें 34 हितग्राही मूलक, 11 लक्ष्य आधारित और 63 अन्य सेवाओं को आम नागरिकों तक सहज रूप से पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के दौरान नगरीय निकायों व ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविरों में प्राप्त आवेदनों का निराकरण तत्परता से करें। शिविर के दौरान प्राप्त होने वाले आवेदनों को पोर्टल पर अपलोड करें। अभी तक प्राप्त आवेदनों में शेष आवेदनों का निराकरण तय समय सीमा में सुनिश्चित करें। नगरीय निकायों के वार्डों व ग्राम पंचायतों में लगाये जाने वाले शिविरों में नोडल अधिकारी अनिवार्य रूप से मौजूद रहें।
राजस्व महाअभियान 3.0 की समीक्षा के दौरान कलेक्टर को अवगत कराया गया कि जिले में बंटवारा, सीमांकन व परंपरागत रास्तों के चिन्हांकन संबंधी कार्य शतप्रतिशत किया जा चुका है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि लंबित राजस्व प्रकरणों का तत्परता से निराकरण किया जावे।
बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इसी तरह सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से निराकरण सुनिश्चित किया जाये। विदित है कि नवम्बर माह में जिला “ए” ग्रेडिंग में रहा है।
आयुष्मान कार्ड की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा कलेक्टर ने की। उन्होंने पाया कि जिले में तय लक्ष्यों की तुलना में आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में प्रगति नहीं है। आशा कार्यकर्ता, सुपरवाइजर अपने क्षेत्र में इस पर ध्यान दें। आयुष्मान कार्ड बनाने की दिशा में बेहतर प्रयास करने वाले अमले को सम्मानित करने और असंतोषजनक कार्य करने वालों का वेतन आहरण नहीं करने के निर्देश बैठक में दिये।
बैठक में विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर भी चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सर्वांगीण और समावेशी विकास की दिशा में अग्रसर होने एवं वर्ष 2047 तक विकसित भारत के साथ- साथ मध्यप्रदेश को भी विकसित राज्य बनाने के उद्देश्य से “विकसित मध्यप्रदेश @2047” विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों, महिलाओं, युवाओं, किसानों, वंचित समुदायों, उद्योगों से जुड़े लोगों और अन्य नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए प्रत्येक नगरीय निकाय/ नगर पालिका में जोनवार और ग्राम पंचायतों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किये जायें। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के निर्देश दिये।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, एसडीएम और विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख मौजूद थे। अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े थे।