Home अनूपपुर अनूपपुर/MP : सर्व सेवा संघ का 91 वां राष्ट्रीय अधिवेशन, 350 गांधीजन...

अनूपपुर/MP : सर्व सेवा संघ का 91 वां राष्ट्रीय अधिवेशन, 350 गांधीजन लेंगे भाग…………

17
0

अनूपपुर : सर्वोदय विचार की सर्वोच्च संस्था सर्व सेवा संघ की राष्ट्रीय कार्यसमिति और अधिवेशन सर लगन पैलेस, अनूपपुर में 21 से 23 दिसंबर 2024 को संपन्न होगा, जिसका उद्घाटन महात्मा गांधी के पोते प्रसिद्ध लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता तुषार गांधी करेंगे।

यह जानकारी वरिष्ठ सर्वोदय सेवक पत्रकार साहित्यकार संतोष कुमार द्विवेदी और सर्व सेवा संघ के युवा सेल के राष्ट्रीय संयोजक भूपेश भूषण ने दी। विंध्य में सर्व सेवा संघ का यह पहला राष्ट्रीय आयोजन है जिसमें देश भर के लगभग सभी ख्यात गांधीजन हिस्सा लेंगे । जिसमें सर्व सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन पाल सहित सभी पदाधिकारी, गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष श्री कुमार प्रशांत, गांधी स्मारक निधि के अध्यक्ष श्री रामचंद्र राही, गांधी नेशनल म्यूजियम के डायरेक्टर डॉ ए. अन्नामलाई, गांधी भवन न्यास के अध्यक्ष संजय सिंह, सचिव दयाराम नामदेव, सम्यक अभियानक प्रवर्तक वरिष्ठ लेखक विचारक भास्कर राव रोकड़े, पूर्व संसद और गांधी विचार की वाहक मीनाक्षी नटराजन, पूर्व आईएएस और लेखक राजीव शर्मा, पूर्व हाई कोर्ट जस्टिस मनोरंजन मोहंती, डॉ विश्वजीत रॉय, मध्यप्रदेश गांधी स्मारक निधि की सचिव दमयंती पाणी आदि के नाम उल्लेखनीय हैं  ज्ञात हो कि सर्व सेवा संघ गांधी विचार की सर्वोच्च संस्था है। जिसका निर्माण आजादी के तुरंत बाद महात्मा गांधी के विचारों के प्रचार प्रसार और तदनुरूप समाज निर्माण के उद्देश्य से सेवाग्राम आश्रम में 13 से 15 मार्च 1948 के बीच तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुए सम्मेलन में पंडित जवाहरलाल नेहरू, आचार्य विनोबा भावे, आचार्य कृपलानी, सुचेता कृपलानी, डॉ जाकिर हुसैन, जयप्रकाश नारायण, मौलाना अबुल कलाम आजाद, जे सी कुमारप्पा, आशा देवी आर्यनायकम जैसे महापुरुषों की उपस्थिति में किया गया था

अहिंसक समाज के निर्माण व विकास की दिशा में सर्व सेवा संघ ने तब से अब तक कई महान कार्य किए हैं। आचार्य विनोबा भावे के प्रेरक नेतृत्व में भूदान, ग्रामदान और ग्रामस्वराज्य का अभूतपूर्व ऐतिहासिक कार्य हुआ, जिसके तहत 48 लाख एकड़ जमीन दान में प्राप्त कर भूमिहीन दलितों और आदिवासियों को वितरित की गई।

बांग्लादेश संकट के समाधान और भारत में लोकतंत्र पर उत्पन्न खतरे के विरुद्ध भी सर्व सेवा संघ ने जे. पी. के नेतृत्व में असाधारण कार्य किया । महंगाई, बेरोजगारी, कुशिक्षा और भ्रष्टाचार के मुद्दों से जोड़ते हुए छात्रों के असंतोष को संपूर्ण परिवर्तन के आंदोलन तक पहुंचाया। यह सिलसिला रुका नहीं है। सर्व सेवा संघ अहिंसक और लोकतांत्रिक समाज निर्माण हेतु निरंतर प्रयत्नशील है सर्वोदय आंदोलन के नेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में अशांत कश्मीर, मिजोरम और नागालैंड में शांति स्थापना के प्रयासों के साथ ही लोकतांत्रिक तरीके से इन चुनौतियों के समाधान का रास्ता ढूंढने की जमीनी कोशिश की गई ।

सर्व सेवा संघ राष्ट्रीय में अपने पिछले कार्यों की समीक्षा और आगामी कदमों के निर्धारण हेतु लोक सेवकों का छमाही अधिवेशन करने की परंपरा रही है।

आयोजन के मुख्य संयोजक भूपेश भूषण और मध्य प्रदेश गांधी स्मारक निधि के अध्यक्ष संतोष कुमार द्विवेदी बताया कि सर्व सेवा संघ सरकारी और विदेशी वित्त पोषित संस्था नहीं है । यह पूरा आयोजन जनता के सहयोग और समर्थन से हो रहा है, इसलिए सभी गांधी प्रेमी जनों से अपील है कि इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here