बैकुण्ठपुर मुख्यालय के समीप पटना थाना सुर्खियों में छायी हुई है। यहां के पुलिसकर्मी आये-दिन नये-नये कृत्य करते नजर आ रहे है। जो कि जानकार सूत्र बताते है कि, यहां के पुलिसकर्मी थाने में ही कार्यवाही के नाम पर पैसा लिया जाता है। ऐसा ही मामला अभी हाल ही में देखने को मिला, जहां शिकायतकर्ता ने डीजीपी तक शिकायत की है, जिसमें थानेदार के द्वारा ड्राइवर के फोनपे में पैसे लेने का आरोप लगाया है, साथ ही जबरदस्ती कार्यवाही करने की भी आरोप लगाया है जिसमें कहां है कि, घर में घुंस कर हंगामा किया एवं जूए खेलने के नाम पर थाने से बाहर ही नगद एवं फोनपे पर पैसा ले लिया गया। जनता जानना चाहती है कि, थाना में अगर पैसे के बल पर ही सभी कार्य होते रहेगें तो क्या इंसान कोई भी गुनाह कर सकता है ? सोचने वाली बात है कि, पुलिसकर्मी ही ऐसा कार्य करेंगे तो आम जनता के ऊपर क्या संदेश जायेगा ?