नरसिंहपुर, 20 दिसम्बर 2024. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री आनंद के मुख्य आतिथ्य, नगर पालिका अध्यक्ष नरसिंहपुर श्री नीरज दुबे की अध्यक्षता व श्री सुनील कोठारी के विशिष्ट आतिथ्य में समृद्धि योजनांतर्गत नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सुविजिता होटल नरसिंहपुर में शुभारंभ हुआ।
यह प्रशिक्षण मप्र जनअभियान परिषद नरसिंहपुर के तत्वावधान में 19 एवं 20 दिसम्बर तक आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
प्रशिक्षण में श्री आनंद ने बताया कि किसी भी कार्य के निष्पादन व सम्पादन में प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। इससे कार्य में गति मिलती है और कार्य में गुणवत्ता के साथ कम समय में ज्यादा उपलब्धि तथा नवीन तकनीकों की जानकारी प्राप्त होती है। उन्होंने बताया कि स्वेच्छिकता एवं सामूहिकता के भाव से कार्य पद्धति ग्राम विकास का प्रमुख आधार है। उन्होंने स्वदेशी, पर्यावरण संरक्षण, समरसता, नागरिक कर्त्तव्य एवं प्लास्टिक मुक्त विषय पर बताया से बताया।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज दुबे ने मप्र जनअभियान परिषद द्वारा किये जा रहे जल व पर्यावरण संरक्षण- संवर्धन, नशा मुक्ति, गौपालन व उनका संरक्षण, विवाद मुक्त स्वावलंबी ग्राम के साथ स्वच्छता अभियान के कार्यों की सराहना की। श्री सुनील कोठारी ने प्रशिक्षण का जीवन में महत्व के विषय बताते हुए कहा कि प्रशिक्षण से नवीन तकनीकों को सीखना और सिखाने में गुणवत्ता आती है। नवांकुर संस्थाएं प्रशिक्षण के माध्यम से ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों तथा सामाजिक संस्थाओं को भी नवाचार से परीचित करायें।
जिला समन्वयक जनअभियान परिषद श्री जयनारायण शर्मा ने कार्यों एवं संरचनात्मक ढांचे को विस्तार से बताया। परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग व साइबर सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय के उपनिरीक्षक श्री अनिल अजमोरिया ने सायबर अपराध के बचाव व सावधानियों के संबंध में बताया। जनअभियान परिषद के जबलपुर संभाग के समन्वयक श्री रवि प्रसाद बर्मन ने नवांकुर संस्थाओं के कार्य व उनसे अपेक्षाएं पर विस्तार से बताया।
प्रशिक्षण में ग्राम उत्सव, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का ग्राम में शतप्रतिशत क्रियान्वयन, साप्ताहिक, पाक्षिक एवं मासिक बैठकों के माध्यम से ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों का क्षमता वर्धन आदि विषयों के बारे में बताया गया। श्री विवेक सिंह ने सीएसआर फंड, स्थानीय विकास के बारे में बताया।
21 दिसम्बर को ग्राम पंचायतों में लगाये जाने वाले शिविर
नरसिंहपुर, 20 दिसम्बर 2024. मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 11 दिसम्बर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक जिले में चलाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत जिले की 3 जनपद पंचायत गोटेगांव, चांवरपाठा और चीचली में क्लस्टर अनुसार ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 21 दिसम्बर को जनपद पंचायत गोटेगांव के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बेलखेड़ी- नर्मदा व कटकुही, जनपद पंचायत चांवरपाठा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नैनवारा, बम्होरी व अंडिया के संबंधित ग्राम पंचायत भवन और जनपद पंचायत चीचली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत देवरी व खमरिया के संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय में शिविर लगाये जायेंगे।
सीएमएचओ डॉ. सिंह ने की समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा
नरसिंहपुर, 20 दिसम्बर 2024. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष सिंह ने समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति की जिला प्रशिक्षण केन्द्र नरसिंहपुर में समीक्षा बैठक ली। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के पंजीयन, प्रथम त्रैमास पंजीयन, अनमोल पोर्टल पर समग्र अपडेशन, गर्भवती महिलाओं की उपचार जांच, हाई रिस्क चिन्हांकन और महिलाओं में माडरेट व सीवियर एनीमिया की पहचान एवं उपचार की समीक्षा की गई।
बैठक में टीकाकरण की कम उपलब्धि पर कमजोर क्षेत्रों पर फोकस कर शतप्रतिशत टीकाकरण कराने पर जोर देते हुए आगामी सप्ताह सोमवार को सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों में 70 प्रतिशत से अधिक उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि 23 दिसम्बर के पश्चात समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट की जिला स्तर पर समीक्षा की जाएगी, जिसमें कम उपलब्धि होने पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सेक्टर मेडिकल ऑफिसर एवं एएनएम का वेतन रोकने के निर्देश दिये। खंड चिकित्सा अधिकारी नरसिंहपुर को प्रगति की निरंतर सघन मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये।
बैठक में 100 दिवसीय नि-क्षय शिविर में किये जा रहे कार्यों की उपलब्धियों की समीक्षा की। उन्होंने स्पूटम कलेक्शन एवं एक्सरे करने और शतप्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश दिये। बैठक में 108 एम्बुलेंस के संचालन के लिए मैदानी स्तर पर मॉनीटरिंग करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये।
बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. देवेन्द्र रिपुदमन सिंह, जिला क्षय अधिकारी, सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सेक्टर मेडिकल मेडिकल ऑफिसर, शहरी प्राथ. स्वा. केन्द्र के मेडिकल ऑफिसर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कम्युनिटी मोबिलाईज, जिला समन्वयक क्षय एवं शहरी क्षेत्र नरसिंहपुर की एएनएम उपस्थित रहें।