एमसीबी/20 दिसम्बर 2024/ आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी एवं शिक्षा विभाग की अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा हेतु लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर से आए प्रवीण श्रीवास्तव सहायक संचालक की अध्यक्षता में तथा जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा की उपस्थिति में जिले के समस्त प्राचार्यों की समीक्षा बैठक स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मनेन्द्रगढ़ में रखी गई थी। सर्व प्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित किया गया। तत्पश्चात् बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्रीवास्तव के द्वारा अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम, प्री बोर्ड/बोर्ड परीक्षा की तैयारी, अपार आईडी तथा तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान, पेंशन प्रकरण, ऑनलाईन अवकाश आवेदन तथा सी.आर. के संबंध में बैठक की और विस्तार से चर्चा कर समाधान के बारे में बताया। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने विगत वर्ष 2024 के बोर्ड परीक्षा परिणाम के बारे में जानकारी दी। जहां शत्-प्रतिशत परीक्षा परिणाम वाले प्राचार्यों से फीड-बैक लिया गया। वहीं बोर्ड परीक्षा में कम प्रतिशत वाले प्राचार्यों से भी परीक्षा परिणाम कम आने का कारण पूछा गया तथा स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर कर आगामी बोर्ड परीक्षा के परिणाम को सुधार करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में जिले के समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त प्राचार्य, समस्त सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक उपस्थित रहे।