नरसिंहपुर : जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए प्रदेश सहित नरसिंहपुर जिले में भी 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2024 तक “हम होंगे कामयाब” विशेष जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई हाल में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किये। जागरूकता अभियान के तहत विद्यालयों में हुई चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं में शाला स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
“हम होंगे कामयाब” विशेष जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत विद्यालयों में हुई चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं में कलेक्टर श्रीमती पटले ने सीएम राईज स्कूल की छात्रा संचिता देवांशी साहू प्रथम, ओमवती पटेल द्वितीय व आयशा सिद्धिका तृतीय, उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा जाह्न्वी कुशवाहा प्रथम, सृष्टि चौरसिया द्वितीय व अमृता गुप्ता तृतीय, एमएलबी स्कूल की छात्रा खुशी बहना प्रथम, लक्ष्मी चौधरी द्वितीय व शोभना सेन तृतीय और नेहरू हाई स्कूल के छात्र कार्तिक लोधी प्रथम, सूरज अहिरवार द्वितीय व आदर्श मेहरा तृतीय स्थान आने पर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह और विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में जिले में ग्राम ब्लॉक एवं जिला स्तर पर प्रतिदिन कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधियां आयोजित की गई। इनमें जेंडर संवेदीकरण, कन्सलटेशन कार्यक्रम, जेंडर आधरित हिंसा पर कार्यशाला, बाल विवाह निषेध जागरूकता, बाल विवाह मुक्त हेतु शपथ, सोशल मीडिया अभियान के तहत महिलाओं के अधिकारों हेल्पलाईन और शी बाक्स पोर्टल के बारे में जागरूकता, पीओसीएसओ एक्ट, घरेलू हिंसा अधिनियम और कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न निषेध अधिनियम का सोशल मीडिया पर प्रचार किया गया। घरेलू हिंसा रोकथाम के तहत घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम 2005 पर संवाद कार्यक्रम, वन स्टॉप सेंटर, उर्जा डेस्क, घरेलू हिंसा की रिर्पोट करने तथा उपलब्ध सहायता सेवाओं तक पहुंचने के महत्व पर केन्द्रित गतिविधियां आयोजित की गई। कानूनी जागरूकता कार्यशालाएं, शैक्षणिक संस्थाओं में संवाद पोस्टर मैंकिग प्रतियोगिताएं, पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जेंडर संसाधन केन्द्रों, वन स्टॉप सेंटर तथा उर्जा महिला डेस्क के मध्य समन्वय कार्यक्रम, सकारात्मक पुरूषत्व विषय पर कॉलेजों में जागरूकता संवाद सहित समस्त शासकीय एवं प्राइवेट संस्थानों में यौन उत्पीड़न निवारण अधिनियम और महिलाओं के लिए सुरक्षित कार्यशालाएं बनाने के बारे में नियोक्ताओं और कर्मचारियों के लिए जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया है।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने किया विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण
नरसिंहपुर : कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में जिले में विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों के सुचारू क्रियान्वयन के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा विद्यालयों की सतत मॉनीटरिंग की जा रही है। इसके तहत संकुल पीएम श्री शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहपुर संकुल के अंतर्गत सहायक संचालक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुश्री प्राशी अग्रवाल ने विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने शासकीय प्राथमिक व हाई स्कूल शाला इमलिया, शासकीय प्राथमिक शाला बम्होरी घाट एवं शासकीय माध्यमिक शाला बम्होरी घाट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला इमलिया में व्यवस्थित अध्यापन कक्ष, प्रिंट समृद्ध वातावरण एवं बच्चों के शैक्षणिक स्तर, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला बम्होरीघाट में किचिन शेड में पर्याप्त साफ- सफाई व गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन की प्रशंसा की। सभी संस्थाओं में बच्चों से शैक्षणिक संबंधी संवाद किया। उन्होंने अन्य संस्थाओं में समय के साथ शिक्षण कार्य करने, बच्चों की एट ग्रेड एवं एफएलएन वर्कबुक जांचने पर त्रुटियां पाये जाने पर चिन्हांकन करने, अपार आईडी के दस्तावेज पालकों से सम्पर्क कर प्राप्त कर पंजीयन शीघ्र करने के निर्देश दिये। उन्होंने अनुपस्थित पाये गये शिक्षक एवं अतिथि शिक्षकों का दो दिवस में स्पष्टीकरण देने के निर्देश संस्था प्रमुख को दिये।
मंत्री श्री पटेल के मुख्य आतिथ्य में 11 दिसम्बर को मनाया जायेगा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव
गोटेगांव के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह
नरसिंहपुर : प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन गोटेगांव के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में 11 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से आयोजित किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा 11 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का अयोजन करने के लिए निर्देश जारी किये गये हैं। श्री कृष्ण परंपरा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विविध प्रकार की गतिविधियां एवं प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी।