नरसिंहपुर, 05 दिसम्बर 2024. विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में नागरिकों में जागरुकता लाने के उद्देश्य से जिले की शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों ने सहभागिता की। निबंध लेखन में कक्षा 11 वीं के छात्र ललित अग्रवाल और पोस्टर मेकिंग- चित्रकला में छात्रा महक जाटव ने उत्कृष्ट कार्य कर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया। रंगोली, निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में प्राचार्यों ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उन्हें प्रोत्साहित किया।
विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता अभियान के अंतर्गत सीएम राईज विद्यालय नरसिंहपुर, पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगवानी, शासकीय हाई स्कूल ठेमी, पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करकबेल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरखपुर, पीएम श्री शासकीय रानी अवंती बाई लोधी कन्या विद्यालय गोटेगांव, पीएम श्री शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहपुर, शासकीय बाउमा विद्यालय सालीचौका, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खड़ई, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुआतला, शासकीय कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरहटा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इमलिया गोटेगांव, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसुरिया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सर्रा और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयाखेड़ा- बासादेही में रंगोली, निबंध, चित्रकला एवं प्रश्न मंच प्रतियोगितायें आयोजित की गई।
ग्राम पिठेहरा- भूमियाढाना में आयोजित हुई ग्राम चौपाल
ग्राम विकास की अवधारण, शासन की योजनाओं व कार्यक्रमों पर हुई चर्चा
नरसिंहपुर, 05 दिसम्बर 2024. जिले की चांवरपाठा विकासखंड के ग्राम पिठेहरा- भूमियाढाना में ग्राम विकास की अवधारणा पर स्वेच्छिक एवं सामुदायिक सहभागिता और शासन की विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में जनअभियान परिषद के तत्वावधान में ग्राम चौपाल आयोजित की गई।
ग्राम चौपाल के दौरान ग्राम को विवादमुक्त, नशा मुक्त, कुपोषण मुक्त, टीकाकरण युक्त के साथ- साथ जल, पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन, जैविक कृषि को बढ़ावा देने, स्वच्छता, गौसंवर्धन व संरक्षण और शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को शप्रतिशत पहुंचाने आदि विषयों पर चर्चा की गई। गांव के शतप्रतिशत बच्चों को शाला में प्रवेश कराने, आंगनबाड़ी केन्द्र को गोद लेकर उसका सुचारू संचालन, नियमित व निर्धारित गतिविधियों के संचालन के संबंध में ग्रामवासियों से चर्चा की गई। इसके अलावा सभी आयामों पर सामुदायिक सहभागिता के साथ कार्य करने के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया गया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक जनअभियान परिषद श्री जयरायण शर्मा, विकासखंड समन्वयक श्री धर्मेन्द्र चौहान, नवांकर संस्था, सेवा समिति बिल्थारी के सचिव, जनकल्याण समिति ईश्वरपुर के अध्यक्ष, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पिठेहरा के सभी पदाधिकारी व सदस्य, समाजसेवी और ग्रामीणजन मौजूद थे।