Home कोरिया कोरिया/बैकुण्ठपुर : राजस्व विभाग में पैसों के बल पर एवं दबाव में...

कोरिया/बैकुण्ठपुर : राजस्व विभाग में पैसों के बल पर एवं दबाव में करते है कार्यवाही ?…………..

44
0

बैकुण्ठपुर मुख्यालय के राजस्व विभाग में पैसा लेन-देन करके कार्य करने की सूचना सुर्खियों में छायी हुई है। जानकार सूत्र बताते है कि, भू-माफियों के ऊपर राजस्व विभाग का छत्रछाया बनी हुई है जो कि ऊपर से आये हुए आदेशों की भू-माफियों से पैसे लेकर आदेशों की अवहेलना करते है। जिसमें लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि, आर.आई. व पटवारी भी पैसे के वजन के हिसाब से लोगों को आकते है। यहां तक कि, आर.आई. (शिवकुमार  सिंह) अपने कलम के माध्यम से अच्छे-अच्छे लोगों को त्रस्त करके रखे हुए है। लोगों का कहना है कि, वह अपने जाति का भी धमकी देते हुए सुने गये है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजस्व विभाग में मेन काम पैसा निकालना है उनको राजस्व विभाग से कोई लेना-देना नहीं है। वही लोगों में तरह-तरह की चर्चाऐं है कि, बैकुण्ठपुर में जितने भी कार्य होते है बिना पैसे के कार्य नहीं होते। जानकारी के आधार पर, उच्च अधिकारी जब जांच के निर्दे देते है तो आर.आई. उन कागजों को सप्ताह से लेकर महीनों तक दबा कर रखते है।

बता दें कि, इस संबंध को लेकर कोरिया कलेक्टर महोदया जी को भी मौखिक रूप से अवगत कराया जा चुका है कि, राजस्व विभाग में पैसे के बल पर ही काम होते है। वही लोगों का कहना है कि, चाहे कोई कितना ही लिखा-पढ़ी कर ले, पर चलते ही अपने चाल में है। इस पर कोरिया प्रशासन ध्यान दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here