Home मध्यप्रदेश Anuppur/Mp : की बेटी सोनाली सिंह, दिखी KBC के हॉट सीट पर………….

Anuppur/Mp : की बेटी सोनाली सिंह, दिखी KBC के हॉट सीट पर………….

12
0

अनूपपुर जिले के कोतमा नगर की रहने वाली सोनाली सिंह ने केबीसी में पहुंचकर अभिनेता अमिताभ बच्चन के सामने सवालों के जवाब दिए। सोनाली ने बी टेक की पढ़ाई पुणे से की है और एम ए इंग्लिश दिल्ली विश्वविद्यालय से किया है। यूपीएससी की तैयारी के दौरान सोनाली का सामान्य ज्ञान पर मजबूत पकड़ बनी, जिससे उन्हें ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में भाग लेने का अवसर मिला।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त सोनी चैनल पर रात्रि 9:00 बजे से प्रसारित होने वाला धारावाहिक कौन बनेगा करोड़पति जिसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर कोतमा वार्ड क्रमांक 12 गोविंदा कालरी निवासी सोनाली सिंह पिता राम सिंह फोरमैन इंचार्ज आमाडांड बरतराई हॉट सीट पर दिखी। सोनाली सिंह बचपन से ही होनहार छात्रा रही उनकी प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय जमुना कॉलोनी में एवं उच्च शिक्षा के लिए भारतीय विद्यापीठ पुणे से बी टेक की डिग्री हासिल की उन्होंने ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट से एम .ए (इंग्लिश) किया तथा घर पर ही पी ए सी की तैयारी कर रही हैं। सोनाली सिंह की छोटी बहन बहन बी.ए.,एलएल.बी  देहरादून से तथा एल एल.एम की डिग्री हासिल किया उनके छोटे भाई माइनिंग डिप्लोमा की शिक्षा छिंदवाड़ा से कर रहे हैं। सोनाली सिंह के पिता मध्यमवर्गीय परिवार से किंतु अपने परिश्रम और समर्पण भाव से कर्म को ही पूजा समझ कर कोल इंडिया में कार्य करते हुए देश को ऊर्जा के लिए धरती के नीचे से कोयला निकालकर देश को रोशन करने में अपना सहयोग दे रहे हैं! सोनाली के पिता राम सिंह जी ने बताया कि बेटी को केबीसी के हॉट सीट पर बैठा देख मुझे बहुत प्रसन्नता हुई और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ यह मेरे अविस्मरणीय पलों में एक है जो मुझे इस मुकाम तक मेरी बेटियो ने पहुंचाया! केबीसी के हॉट सीट तक पहुंचने पर क्षेत्र के नागरिकों एवं शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं प्रेषित किये।

सोनाली के ‘केबीसी’ में चयन से परिवार और नगरवासियों में खुशी की लहर है। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद सोनाली के घर पहुंचने पर नगरवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सोनाली ने बताया कि अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर सवालों का जवाब देना एक रोमांचक अनुभव था, और यह पल उनके लिए अविस्मरणीय रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here