मनेन्द्रगढ़ में अतिक्रमण हटाने निकले तहसीलदार पर शहर के एक युवा व्यवसायी ने थप्पड़ बरसाते हुए जमकर गाली-गलौच की। मनेन्द्रगढ़ तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त बीते एक सप्ताह से शहर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण हटाने राजस्व, नगरपालिका व पुलिस अमले के साथ निकल रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को तहसीलदार शहर के मौहारपारा इलाके के गोपाल शीत गृह के पास पहुंचे, वहां अतिक्रमण हटाने के दौरान युवा सीमेंट व्यवसायी और सीए नितिन अग्रवाल के साथ तहसीलदार की बहस हो गई। इस बीच नितिन अग्रवाल ने तहसीलदार को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद पुलिस नितिन अग्रवाल को थाने लेकर आई और तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त के साथ राजस्व अमला भी थाने पहुंचा।
तहसीलदार का कहना है कि, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पिछले एक सप्ताह से चल रही है। आरोपी और उसके समर्थकों को बार-बार समझाने के बावजूद, वे सहयोग नहीं कर रहे थे और विवाद खड़ा कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार को थप्पड़ जड़ने वाले नितिन अग्रवाल का सीमेंट, छड़ की दुकान है। दुकान के बाहर नेशनल हाइवे की नाली है। नाली में दुकान का सीमेंट सीट रखा हुआ था जिसे वहां मौजूद पटवारी दीपेंद्र सिंह ने हटवाने के लिए कहा, व्यवसायी नितिन सीमेंट सीट हटवा भी रहा था, इस बीच तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त ने तेज भाषा का प्रयोग करते हुए जल्दी हटवाने को कहा, जिस पर नितिन अग्रवाल भड़क गया और उसने तहसीलदार को थप्पड़ जड़ते हुए गाली-गलौच करना शुरू कर दिया।
आपको बता दे कि बीते सप्ताह अतिक्रमण हटाने के दौरान भी तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त विवादों में थे। उन्होंने एक व्यवसायी का मोबाइल छीन लिया था, जिसे बाद में व्यवसायी को लौटा दिया गया। नदीपार इलाके में अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यवसायी प्रियम केजरीवाल ने बगैर नोटिस के अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को लेकर वीडियो बनाते हुए तहसीलदार से सवाल किया था। तहसीलदार ने युवक का मोबाइल छीन लिया था।
दुकानदार राकेश अग्रवाल का कहना है कि, वह दुकान पर मौजूद नहीं थे और बिना किसी नोटिस या सूचना के प्रशासन ने जेसीबी से उनकी दुकान का सामान नष्ट कर दिया। उनका लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
वहीं प्रत्यक्षदर्शी विवेक पांडे ने कहा कि, प्रशासन ने बिना संवाद के कार्रवाई शुरू कर दी। जब नितिन ने थोड़ा समय मांगा, तो पुलिस ने उसे गाड़ी में बैठा लिया और उसका सामान जबरदस्ती तोड़ दिया। उन्होंने दावा किया कि, अधिकारियों ने पहले भड़काया और फिर झूमाझटकी शुरू हुई।
मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने जानकारी दी कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट, और सरकारी कर्मचारी पर हमला करने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।