Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : “हम होंगे कामयाब” अभियान के तहत जिले के सभी विकासखंडों...

नरसिंहपुर : “हम होंगे कामयाब” अभियान के तहत जिले के सभी विकासखंडों की स्कूलों में आयोजित हुई कार्यशालायें…………

7
0

चित्रकला व पोस्टर प्रतियोगिता में निभाई बच्चों ने भागीदारी

बाल विवाह की दिलाई गई शपथ

नरसिंहपुर : राज्य शासन के निर्देशानुसार “हम होंगे कामयाब” अभियान सतत रूप से चलाया जा रहा है। जिले में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के,  मार्गदर्शन में जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

      इसी क्रम में जिले की सभी विकासखंडों में स्कूली छात्र- छात्राओं के मध्य कानूनी जागरूकता के लिए कार्यशालायें आयोजित की गई। कार्यक्रम में बाल विवाह, पॉक्सो एक्ट 2012, गुड टच एवं बेट टच, किशोर न्याय अधिनियम 2015, बाल अधिकार, पीसी एवं पीएनडीटी एक्ट, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न प्रतिषेध निवारण प्रतितोष अधिनियम 2013 आदि के संबंध में जानकारी दी। इसके अलावा पीएम श्री महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उत्कृष्ट विद्यालय, नेहरू हाई स्कूल एवं सीएम राईज कन्या शाला विद्यालय में बच्चों को विभिन्न कानूनों की जानकारी दी। इस दौरान चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता प्रदान की। प्रतियोगिता के साथ- साथ बाल विवाह मुक्त भारत के लिए शपथ भी दिलाई गई।

      इस दौरान बाल संरक्षण अधिकारी श्री सौनिध्य सराठे, सोशल वर्कर श्री प्रवीण डेहरिया, काउंसलर श्रीमती अंजिता श्रीवास्तव, केसवर्कर श्रीमती राधा साहू, कु. माधुरी जाटव एवं श्री अमित उमरे मौजूद थे।

      उल्लेखनीय है कि हम होंगे कामयाब अभियान के तहत 25 नवम्बर से प्रत्येक दिवस पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जो 10 दिसम्बर तक आयोजित की जायेंगी। इसी क्रम में 2 दिसम्बर को पीसी एवं पीएनडीटी एक्ट पर जागरूकता कार्यक्रम एवं कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here