Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : जनपद पंचायत चीचली के सभागार में संपन्न हुआ एक दिवसीय...

नरसिंहपुर : जनपद पंचायत चीचली के सभागार में संपन्न हुआ एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय अल्पविराम कार्यक्रम………….

6
0

सहभागियों को वितरित किये प्रमाण पत्र
3 मास्टर ट्रेनर, 5 आनंदक और 60 प्रतिभागी हुए शामिल

नरसिंहपुर, 28 नवम्बर 2024. राज्य आनंद संस्थान के निर्देशानुसार ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम जिले कीजनपद पंचायत चीचली में गुरुवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में 3 मास्टर ट्रेनर, 5 आनंदक, 60 प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता निभाई। इस दौरान सीईओ जनपद श्री डीआर उईके ने अधिकारी- कर्मचारियों को कार्यक्रम के उद्देश्य से अवगत कराया। कार्यक्रम उपरान्त सभी सहभागियों के सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किये गए।

मास्टर ट्रेनर सुश्री दीप्ति ठाकुर ने जीवन का लेखा- जोखा व वर्तमान में लोगों की भाग दौड़ भरी जिंदगी, व्यक्तिगत, पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन में आनंद की अनुभूति के बारे में विस्तार से बताया। श्री यमुना विश्वकर्मा द्वारा स्वयं के जीवन में आनन्द की अनुभूति के साथ परिवार व कार्यस्थल के साथ सामाजिक जीवन में भी आनन्द रहे, जिससे दूसरों को भी आनंदित किया जा सके आदि के बारे में बताया। श्रीमती मुक्ति राय ने पारिवारिक- सामाजिक के साथ व्यक्तिगत रिश्तों के आनंद के साथ सौहार्द का वातावरण निर्माण करने के उपायों जैसे सामूहिक भोज, नृत्य, भजन- पूजन, खेल व निर्णय आदि के बारे में बताया। उन्होंने संबंधित गतिविधि के साथ सम्पादन पर सत्र में विचार रखे और आनंदक गतिविधियों के माध्यम से प्रस्तुति दी।

आनंदक श्री शशिकांत मिश्र ने जीवन में मदद किसने की उसका स्मरण और उसके प्रति कृतज्ञता का भाव रखने जैसे जीवन से जुड़े घटना क्रम को साझा किया। प्रतिभागियों ने सभी सत्रों में क्रमशः विभिन्न विषय पर अपने जीवन से जुड़ी स्मृतियां साझा की। आनंदक श्री अमित नामदेव एवं श्री शुभम नाथ द्वारा कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग प्रदान दिया। आनंदक श्री धर्मेन्द्र चंदेल एवं आनंदक श्री सत्यम नेमा ने कार्यक्रम का संचालन किया। चीचली ब्लॉक में संचालित एक दिवसीय अल्पविराम आनन्द की कार्यशाला में आनन्द एवं कुशलता को मापने के पैमानों की पहचान करते हुए सार्थक अनुभूति की। अल्पविराम कार्यक्रम के प्रतिभागियों ने फीडबैक के रूप में बताया कि यह कार्यक्रम वर्तमान की भाग-दौड़ और कार्य के संपादन व क्रियान्वयन के मानसिक दबाव को न केवल कम करेगा, बल्कि लोगों के व्यक्तिगत, पारिवारीक तथा सामाजिक जीवन में आनन्द की सुखद अनुभूति करायेगा। कार्यक्रम में जनपद पंचायत द्वारा आनंदक पेय और आनंद भोज की व्यवस्था प्रदान की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here