Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के...

नरसिंहपुर : 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड……………

9
0

नरसिंहपुर :  प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का कार्य जिले में शुरू हो चुका है। हर साल 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच देने वाली इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का कार्य जिले की सभी ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों में बनाये जा रहे है। समग्र डेटा बेस के अनुसार जिले में 58 हजार 797 वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान भारत निरामयम योजना के पात्र है। यह कार्ड समग्र आईडी और आधार कार्ड के आधार पर बनाये जा रहे है। आधार कार्ड में दर्ज आयु को ही इसके लिये मान्य किया जायेगा।

      प्राप्त जानकारी अनुसार 15 नवम्बर को 766 आयुष्मान कार्ड बनाये गये। अब तक 6 हजार 410 कार्ड बनाये जा चुके हैं। शेष कार्ड बनाये जाने का कार्य अभी जारी है। इस लक्ष्य को अगले एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here