नरसिंहपुर : शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला जबलपुर में संभाग के सभी शासकीय कार्यालयों के लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के लिए लेखा प्रशिक्षण का नवीन सत्र एक दिसम्बर से प्रारंभ हो रहा है। संभाग के समस्त कार्यालय प्रमुखों के अधीन कार्यरत नियमित लिपिक वर्गीय कर्मचारी जो मप्र शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार सहायक ग्रेड 3 के पद पर नियुक्ति के लिए अनिवार्य अर्हता पूरी करते हैं एवं सहायक ग्रेड- 3 के पद पर एक वर्ष की लगातार सेवा पूरी कर ली हो, के आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। उक्त प्रशिक्षण के लिए आवेदन 22 नवम्बर की शाम 5 बजे तक कार्यालय प्राचार्य शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला जबलपुर में जमा किये जावेंगे।
यह प्रशिक्षण मप्र शासन के समस्त विभागों के लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के लिए नि:शुल्क एवं अर्धशासकीय, निगम, मंडल एवं निकाय आदि के कर्मचारियों को मप्र शासन द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण शुल्क 2 हजार रुपये का चालान सत्र में प्रवेश होने पर अनिवार्य रूप से जमा करना होगा।
इस संबंध में जिला कोषालय अधिकारी नरसिंहपुर ने समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कार्यालयों के लिपिकीय कर्मचारियों को लेखा प्रशिक्षण शाला जबलपुर में 22 नवम्बर की शाम 5 बजे तक अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश फार्म भरवाने और आगामी समय में प्रशिक्षित करवाने के लिए कहा है, जिससे कार्यालय में किये जाने वाले कार्यों में आवश्यक और कर्मचारी की दक्षता में सुधार हो सके।