Home कोरिया कोरिया : कलेक्टर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न,...

कोरिया : कलेक्टर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न, सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश……………

8
0

कोरिया : कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग का समीक्षा बैठक आयोजित किया गया, जिसमें जिले के सभी प्रमुख स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति का मूल्यांकन किया गया। इस बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

बैठक में आयुष्मान भारत के तहत सभी लाभार्थियों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य को शत-प्रतिशत पूरा करने पर जोर दिया गया। लेप्रोसी (कुष्ठ रोग) उन्मूलन के लिए विशेष माइक्रो प्लान तैयार करने के निर्देश भी दिए गए, जिसके तहत संदेहास्पद केसों की पहचान हेतु व्यापक सर्वेक्षण करने और जहां लेप्रोसी केस मिले हैं, उन क्षेत्रों के 5 किलोमीटर के दायरे में सर्वेक्षण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया।

संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करने और NAQS (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड) के तहत स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए नामित संस्थानों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, मैटरनल डेथ रेट, वैक्सीनेशन, एनसीडी क्लीनिक, सिकल सेल जांच, एएनसी जांच, एनिमिया एचबी जांच, तथा जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर छात्रावासों और स्कूलों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के लिए भी माइक्रोप्लान बनाने पर चर्चा की गई।

कलेक्टर ने सभी कार्यक्रमों की प्रगति को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि सभी योजनाओं का संचालन सुचारू रूप से किया जाए। बैठक में विभिन्न योजनाओं की सफलता और चुनौतियों पर भी चर्चा हुई और आगामी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए नई रणनीतियाँ बनाई गईं।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह, सिविल सर्जन डॉ. आयुष जायसवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अशरफ अंसारी, जिला परियोजना अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here