Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : ज़िले में वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने का सिलसिला...

नरसिंहपुर : ज़िले में वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने का सिलसिला शुरू, एनएचए के पोर्टल अथवा आयुष्‍मान एप के माध्‍यम से भी बनाये जा सकते है आयुष्‍मान कार्ड…………..

13
0

समग्र आई डी और आधार कार्ड के आधार पर बनाये जा रहे हैं

नरसिंहपुर : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान जिले में प्रारम्भ हो गया है। वरिष्ठ नागरिकों को प्रतिवर्ष पाँच लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार प्रदान करने की इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज सहित जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में बनाये जा रहे हैं। वरिष्‍ठ नागरिक एमपी ऑनलाईन कियोस्‍क पर जाकर अथवा घर बैठे राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के पोर्टल अथवा आयुष्‍मान एप के माध्‍यम से भी अपना आयुष्‍मान कार्ड बनवा सकते हैं।

      सत्तर वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड समग्र आई डी और आधार कार्ड के आधार पर बनाये जा रहे हैं। आधार कार्ड में दर्ज आयु को ही इसके लिये मान्य किया जायेगा। पात्र वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत एक नया विशिष्ट कार्ड जारी किया जायेगा।

      ऐसे नागरिक वरिष्ठ नागरिक जो 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं और जिनके परिवार पहले से ही इस योजना के तहत कवर हैं, उन्हें अपने लिए अतिरिक्त 5 लाख रुपये तक की वार्षिक टॉप-अप कवरेज मिलेगी, जिसे वे अपने परिवार के अन्य सदस्यों (जो 70 वर्ष से कम आयु के है) के साथ साझा नहीं करेंगे। सत्तर वर्ष और उससे अधिक आयु के अन्य सभी वरिष्ठ नागरिकों को पारिवारिक आधार पर 5 लाख रुपये तक की वार्षिक कवरेज मिलेगी।

      जो वरिष्ठ नागरिक 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के हैं और केंद्रीय सरकारी स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस), पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस), आयुष्मान सेंट्रल आई पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) जैसी अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं, वे अपनी मौजूदा योजना या आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में से किसी एक को चुन सकते हैं। उन्हें योजना चयन करने का विकल्प एक बार ही दिया जाएगा। सत्तर वर्ष और उससे अधिक आयु के ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो निजी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं या कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) योजना के अंतर्गत आते हैं, वे भी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र होंगे।

      आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनांन्तर्गत पात्र वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के पोर्टल https://beneficiary.nha.gov.in/ एवं आयुष्मान ऐप https://play.google.com/store/apps/details?id=com.beneficiaryapp के माध्यम से किया जायेगा। वरिष्ठ नागरिक स्वयं भी अपना पंजीकरण वेब पोर्टल https://beneficiary.nha.gov.in/ अथवा आयुष्मान ऐप https://play.google.com/store/apps/details?id=com.beneficiaryapp के माध्यम से कर सकते हैं।

योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग में “बेस्ट प्रैक्टिसेस” के आवेदन आमंत्रित

नीति आयोग कर रहा है प्रोत्साहित

नरसिंहपुर : प्रमुख सचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग श्री संजय कुमार शुक्ल ने जिला कलेक्टर्स को जिले में हो रहे नवाचार एवं बेस्ट प्रेक्टिसेस को प्रोत्साहित करने के लिये नीति आयोग के निर्देशानुसार आवेदन आमंत्रित करने पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि नीति आयोग जिलों के नवाचार और बेस्ट प्रेक्टिसेस को प्रोत्साहित करने एक मंच प्रदान कर रहा है। इसके लिये विषयवार संगोष्ठी का आयोजन प्रस्तावित है। सुशासन एवं अभिनव सफल प्रथाओं के लिये किये जा रहे प्रयासों की पहचान करना राज्य नीति आयोग का प्रमुख कार्य है।

      प्रमुख सचिव श्री शुक्ल ने कहा है कि आयोग द्वारा जिलों से प्राप्त आवेदनों को उनके नवाचार के आउटकम, रिप्लीकेबिलिटी और स्केलेबिलिटी के आधार पर चयनित किया जाएगा। चयनित किए गए जिलों के कलेक्टर या उनके जिलों के उप सचिव स्तर से अनिम्न अधिकारी को संगोष्ठी में प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया जाएगा अथवा बेस्ट प्रेक्टिसेस का प्रकाशन किया जाएगा। इस संबंध में समन्वय हेतु श्री ईश गुप्ता, कसलटेंट, राज्य नीति आयोग की ईमेल gupta.ish@mp.gov.in और मोबाईल- 9826050969 से संपर्क किया जा सकता है। सभी को निर्देशित किया गया है कि संलग्न लिंक में अपने जिलों की बेस्ट प्रेक्टिसेस की जानकारी प्रविष्ट करें। सभी जिले गूगल फॉर्म के माध्यम से आवेदन जमा करने के पात्र होंगे। आवेदन की गूगल फॉर्म की लिंक तथा जानकारी प्रारूप संलग्न है। अधिक जानकारी एवं प्रारूप के लिए https://forms.gle/H243YLNcgr9LtsN29 क्लिक करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here