जिला कोरिया ब्लाॅक सोनहत के जनपद पंचायत सीओ द्वारा अवैध वसूली करने का जानकारी प्राप्त हो रहा है। जानकार सूत्र बताते है कि, जनपद पंचायत के सीओ ब्लाॅक के सभी सरपंच व सचिवों से वसूली कर रहे है। बताया जा रहा है कि, जिस कार्य को पूर्व से नहीं किया गया है उसके बावजूद भी उन कार्यों के नाम से फर्जी बिल लगाकर पैसा निकाला जा रहा है। लोगों में तरह-तरह की चर्चाऐं है कि, रामगढ़ और उज्ञाव में सरपंच व सचिव द्वारा फर्जी बिल बनाकर पैसा निकाला गया है। इसी तरह से हर पंचायतों में फर्जी बिल लगा-लगाकर पैसा निकाला जा रहा है।
सविच हुए मालामाल
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी सविचों के घर चार चक्का वाहन पाये जा सकते है क्योंकि सभी से सीओ पैसा लेता है और सचिव फर्जी बिल से लम्बी रकम निकाल रहे है। जानकार सूत्रों के अनुसार, सीओ द्वारा कुछ पाईपधारी पत्रकारों को आवाज बंद करने के लिए पैसा दे रहे है क्योंकि नयी पीढ़ी के पत्र अपने को पत्रकार बतलाकर हर पंचायतों में घुमते है और पैसा वसूल रहे है। ऐसे में पंचायतवासी भी त्रस्त हो चुके है।
मिली जानकारी के अनुसार, पंचायत के सीओ सभी सरपंच व सचिवों से दिवाली से पहले पैसा लिया था। जिससे लोगों में चर्चाऐं है कि, यह किस पर्पस से पैसा लिया गया ? यह जांच का विषय है।