नरसिंहपुर : कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण, जनजातीय कार्य एवं उच्च शिक्षा विभाग से जुड़े संस्थानों की संयुक्त समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर ने शासकीय एवं अशासकीय कॉलेज के प्राचार्यों से चर्चा की।
बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुख और संबंधित विभागों के अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने सभी संबंधित उच्च शैक्षणिक संस्थानों एवं विभागों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति योजना का लाभ संबंधित वर्ग के प्रत्येक विद्यार्थियों को मिले। उन्होंने कहा कि कॉलेज में प्रवेश लेने वाले प्रत्येक पात्र विद्यार्थियों का एमपी टॉस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन फार्म अनिवार्य रूप से भरवाया जाये। पिछले वर्ष के लंबित आवेदनों का निराकरण समय- सीमा में किया जाये। कॉलेज स्तर पर अनियमितताओं की जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने संयुक्त विभागीय जॉंच दल का गठन कर जॉंच करने के निर्देश भी दिए। ऑनलाइन आवेदन भरने में छात्रों को आने वाली तकनीकी समस्याओं के निराकरण के लिए कॉलेज स्तर पर कैंप लगाये जायें।
बैठक में सहायक संचालक श्रीमती अंजना त्रिपाठी ने बताया कि सत्र 2023- 24 के लिए पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए नवीनीकरण आवेदन की प्रक्रिया चालू कर दी गई है।