Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : जनसुनवाई में आये 84 आवेदन, आवेदनों का निराकरण जन...

नरसिंहपुर : जनसुनवाई में आये 84 आवेदन, आवेदनों का निराकरण जन आकांक्षा पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश…………..

18
0

नरसिंहपुर : कलेक्टर कार्यालय नरसिंहपुर के जनसुनवाई हाल में मंगलवार 5 नवम्बर को जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों ने कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले को अपनी समस्यायें बताई और आवेदन दिये। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों के समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न आवेदनों का मौके पर भी निराकरण कराया।

      उन्होंने यहाँ मौजूद ज़िला स्तरीय अधिकारियों एवं वीसी के माध्यम से जुड़े अधिकारियों को कहा कि जनसुनवाई के आवेदन पत्रों का निराकरण उपरांत ऑनलाईन सॉफ्टवेयर जनआकांक्षा पोर्टल में फीडिंग नहीं किया जा रहा है। उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुखों को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों पर समुचित कार्यवाही करते हुए निराकरण की जानकारी तत्काल फीडिंग कराने और जिन आवेदकों को जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों के तहत लाभान्वित किया जा चुका है। उन्हे हर सप्ताह होने वाली आगामी जनसुनवाई में रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

      इस जन सुनवाई में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह,सहायक कलेक्टर श्री शुभम् कुमार यादव,संयुक्त कलेक्टर श्रीमती वंदना जाट सहित अन्य अधिकारियों ने भी लोगों की समस्यायें सुनी, आवेदन लिए और समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में 84 आवेदन आये।

 

जिले के 70 वर्ष और वरिष्ठ नागरिकों के बनाये जायेंगे आयुष्मान कार्ड

कर्मकार मंडल में पंजीकृत सभी श्रमिकों व उनके परिजनों के बनाये जायेंगे आयुष्मान कार्ड

11 नवम्बर तक जिले के नगरीय निकायों व ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहे विशेष कैम्प

नरसिंहपुर : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य- एबी पीएमजेएवाय के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदाय किया जाना है। इस योजना के अंतर्गत पात्र वरिष्ठ नागरिकों को एक नया विशिष्ट कार्ड जारी किया जायेगा। जो नागरिक पूर्व से इस योजना के अंतर्गत कवर किये हैं, उन्हें अपने लिए अतिरिक्त रुपये 5 लाख तक की वार्षिक टॉपअप कवरेज मिलेगा, जिसे वे अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ साझा नहीं करेंगे। इस योजना के अंतर्गत भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल- पीएम बीओसीडब्ल्यू में पंजीकृत समस्त श्रमिकों एवं उनके परिवार के पात्र सदस्यों के शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जाना है।

      इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नरसिंहपुर, गोटेगांव, करेली, चांवरपाठा, सांईखेड़ा व चीचली और सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी व नगर परिषद को आवश्यक निर्देश दिये हैं।

      राज्य शासन के प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग व श्रम विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार उक्त पात्र वरिष्ठ नागरिकों और भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल में पंजीकृत समस्त श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले में 4 नवम्बर से 11 नवम्बर 2024 तक विशेष कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है।

      कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि ग्राम पंचायत मुख्यालय/ शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर उक्त विशेष कैम्प आयोजित किये जायेंगे। कैम्प आयोजन के लिए संबंधित ग्राम पंचायत सचिव नोडल रहेंगे। संबंधित ग्राम रोजगार सहायक एवं आशा कार्यकर्ता आपस में समन्वय कर निर्देशानुसार हितग्राहियों के कार्ड बनाने की कार्यवाही पूर्ण करेंगे। शहरी क्षेत्र में संबंधित वार्ड प्रभारी क्त कार्यक पूर्ण करायेंगे। सचिव, ग्राम पंचायत कैम्प का प्रचार- प्रसार करायेंगे एवं कैम्प की दैनिक प्रगति की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में जनपद पंचायत को प्रेषित करेंगे। जनपद पंचायत स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नोडल अधिकारी रहेंगे और दैनिक प्रगति पृथक- पृथक निर्धारित प्रपत्र में वरिष्ठ नागरिकों और भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के श्रमिकों की जानकारी प्रेषित करेंगे। किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या होने पर संबंधित ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर से समन्वय कर निराकृत करायेंगे। शहरी क्षेत्र में संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी उक्त कार्य के लिए नोडल अधिकारी होंगे। वार्ड स्तर पर आयुष्मान कार्ड का निर्माण कार्य संबंधित वार्ड प्रभारी से पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे और निर्धारित प्रपत्र में दैनिक प्रगति की रिपोर्ट परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण को प्रेषित करेंगे। आयुष्मान कार्ड निर्माण को गति देने एवं मॉनीटरिंग के लिए विशेष कैम्प के दौरान जनपद/ नगर पालिका स्तर के अधिकारी- कर्मचारियों की पृथक से ड्यूटी आदेश जारी करेंगे।

कर्मकार मंडल में पंजीकृत श्रमिक व उनके परिजन विशेष कैम्पों के माध्यम से बना सकेंगे आयुष्मान कार्ड

नरसिंहपुर : मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के पंजीकृत श्रमिकों एवं उनके परिवार के पात्र सदस्यों के शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जाना है। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं उनके परिवार के पात्र सदस्यों को जिला/ ब्लॉक/ पंचायत स्तर पर 4 नवम्बर से 11 नवम्बर तक आयोजित विशेष कैम्पों के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकते हैं।

      उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकारी कल्याण मंडल के पंजीकृत श्रमिकों एवं उनके परिवार के पात्र सदस्यों को आयुष्मान योजना का लाभ प्रदाय करने के लिए भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल मप्र तथा आयुष्मान भारत निरामयम के मध्य एमओयू किया गया है। इसके तहत आयुष्मान योजनांतर्गत भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकारी कल्याण मंडल में पंजीकृत समस्त श्रमिकों एवं उनके परिवार के पात्र सदस्यों को शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जाना है। यह जानकारी श्रम पदाधिकारी नरसिंहपुर ज्योति पांडे दुबे ने दी है।

राजस्व मंत्री श्री वर्मा 6 नवम्बर को जिले के प्रवास पर

परिवहन व स्कूल शिक्षा मंत्री के साथ होंगे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल

नरसिंहपुर : प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा 6 नवम्बर को जिले के गाडरवारा प्रवास पर रहेंगे। वे यहां प्रदेश के परिवहन व स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

      जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री वर्मा 6 नवम्बर को प्रात: 11.45 बजे सड़क मार्ग द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर औबेदुल्लागंज- बाड़ी- बरेली- उदयपुरा होते हुए दोपहर 2.45 बजे सर्किट हाऊस गाडरवारा आयेंगे। इसके बाद मंत्रीद्वय श्री वर्मा व श्री सिंह अपरान्ह 3.10 बजे गाडरवारा में रूद्र मैदान में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। तदुपरांत अपरान्ह 4 बजे गाडरवारा में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात सायं 4.55 बजे गाडरवारा से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here