नरसिंहपुर : प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह शनिवार 12 अक्टूबर को जिले में शस्त्र पूजन व दशहरा कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री सिंह शनिवार 12 अक्टूबर को दोपहर 1.15 बजे उदयपुरा के सिद्धघाट से प्रस्थान कर दोपहर दो बजे सेवा सदन लक्ष्मी टाउनशिप गाडरवारा आयेंगे। यहां उनका समय आरक्षित रखा गया है। इसके पश्चात अपरान्ह 3 बजे पुलिस लाईन गाडरवारा में शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे और इसके बाद यहां उनका समय आरक्षित रखा गया है। तदुपरांत मंत्री श्री सिंह रात्रि 8 बजे रूद्र मैदान गाडरवारा में राजपूत क्षत्रिय सभा द्वारा आयोजित दशहरा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे रात्रि 9.15 बजे गाडरवारा से चीचली के लिए प्रस्थान कर रात्रि 9.40 बजे चीचली आयेंगे। मंत्री श्री सिंह राजमहल प्रांगण चीचली में आयोजित दशहरा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। तदुपरांत वे रात्रि 10 बजे चीचली से गाडरवारा के लिए प्रस्थान कर रात्रि 11 बजे सेवा सदन लक्ष्मी टाउनशिप गाडरवारा आयेंगे।
जिले में विजयादशमी- दशहरा एवं प्रतिमा विसर्जन के लिए लगाई गई अधिकारियों की ड्यूटी
नरसिंहपुर : जिले में विजयादशमी (दशहरा) एवं नौ दुर्गा उत्सव उपरांत जिले में स्थित देवी प्रतिमाओं का नर्मदा तटों, तालाब, नदियों पर बनाये गये कुंडों में विसर्जन किया जावेगा। इसके लिए कानून एवं व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारियों द्वारा अपने- अपने क्षेत्र में निर्मित कुंडों पर कार्यपालिका दंडाधिकारियों की लगाई जावेगी।
उक्त कार्यपालिक दंडाधिकारियों के सहयोग के लिए जिला दंडाधिकारी के आदेशानुसार अपर जिला दंडाधिकारी नरसिंहपुर ने जिला अथवा ब्लॉक स्तर के अधिकारियों की अनुविभाग में ड्यूटी लगाने का आदेश जारी किया है।
नरसिंहपुर अनुविभाग के अंतर्गत तहत कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण भ/ स नरसिंहपुर श्री अरविंद किट्हा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी करेली श्री मुकेश कुमार नेमा, अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी नरसिंहपुर श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव, सीडीओपी करेली श्री आदित्य कुमार पटेल व सीडीपीओ नरसिंहपुर पुष्पा मदकोरिया की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी तरह गाडरवारा अनुविभाग के अंतर्गत जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण नरसिंहपुर श्री सुनील मरकाम, विकासखंड शिक्षा अधिकारी चांवरपाठा श्री पंचम सिंह मरावी, उप संचालक पशु पालन डेयरी बाबई चीचली श्री एमके खान, विकासखंड शिक्षा अधिकारी चीचली श्री डीके पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी सांईखेड़ा श्री सागर पटैल, सीडीपीओ गाडरवारा श्रेया मिश्रा व सीडीपीओ सांईखेड़ा श्रीमती उमा बर्मन की ड्यूटी लगाई गई है।
गोटेगांव अनुविभाग के अंतर्गत विकासखंड शिक्षा अधिकारी गोटेगांव श्री जशवंत पटैल, अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी गोटेगांव श्री अर्णव कुमार गुहा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी नरसिंहपुर श्री ओपी राय, प्रभारी उप आयुक्त सहकारिता विभाग नरसिंहपुर श्री राजेन्द्र सिंह व सीडीपीओ गोटेगांव श्रीमती रश्मि बोहरे की ड्यूटी लगाई गई है।
तेंदूखेड़ा अनुविभाग के अंतर्गत प्राचार्य महिला पॉलीटेक्निक अधिकारी नरसिंहपुर श्री बीएम बघेल, जिला विपणन अधिकारी नरसिंहपुर श्री मन्नुलाल कुसरे, ईई पीएचई नरसिंहपुर श्री आरएस ठाकुर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी तेंदूखेड़ा श्री रामनारायण दीक्षित व सीडीपीओ चांवरपाठा श्री राजेश्वरी मेहरा की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त अधिकारीगणों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने- अपने अनुविभागीय दंडाधिकारियों तथा निर्धारित घाट व कुंडों पर कार्य करेंगे और उनके लगातार सम्पर्क में रहेंगे।