Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : 68 वीं राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का होगा भव्य आयोजन,...

नरसिंहपुर : 68 वीं राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का होगा भव्य आयोजन, पाँच दिवसीय प्रतियोगिता गाडरवारा में 16 नवम्बर से 20 नवम्बर तक होगी, आयोजन को सफल बनाने के लिए टीम भावना के साथ कार्य करें, कलेक्टर ने ली बैठक…………..

27
0

नरसिंहपुर :  कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने आगामी 3 नवम्बर से 6 नवम्बर तक नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में होने वाली राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी एवं 16 नवम्बर से 20 नवम्बर 2024 तक आयोजित 17 वर्षीय आयु वर्ग के बालक- बालिका की 68 वीं राष्ट्रीय कबड्डी शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 की तैयारियों की समीक्षा गाडरवारा तहसील कार्यालय के सभागार में की। उन्होंने प्रतियोगिता को मद्देनजर रखते हुए की जाने वाली सभी आवश्यक तैयारियों के लिए शिक्षा विभाग, खेल एवं युवक कल्याण विभाग सहित संबंधित अन्य विभागों को दिशा-निर्देश दिए हैं।

      कलेक्टर ने कहा है कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। खिलाड़ियों के लिए आवास, परिवहन, भोजन, पेयजल, विद्युत आपूर्ति एवं खेल प्रतियोगिता संबंधी समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। खेल प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगिता स्थल पर शुद्ध पेयजल, अस्थायी शौचालय आदि की व्यवस्था के साथ ही जीवन रक्षक दवाओं सहित फर्स्ट ऐड किट एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

      कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि यह आयोजन सभी के लिए यादगार हो इसके लिए स्टेशन पर आने वाले खिलाड़ियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर व तिलक लगाकर गर्मजोशी से स्वागत किया जाये। उदघाटन दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ ही बैंड के माध्यम से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन हो। प्रत्येक राज्य की टीम के लिए पृथक से नोडल अधिकारी नियुक्त किये जायें, जो टीमों के अपने राज्यों से रवाना होने से लेकर यहां तक आने, रहने, रूकने आदि की जानकारी उन्हें पहले से दें। प्रतियोगिता के मैचों की जानकारी, रूट मैप पूर्व से तैयार कर लिया जाये। खिलाड़ियों का व्हाटसएप ग्रुप भी बनाया जाये, जिसमें आवश्यक सूचनाओं का आदान- प्रदान हो। इसके अलावा कंट्रोल रूम भी बनाया जाये। जिन आवास स्थलों में खिलाड़ियों को रूकना है, उनका अधिकारियों द्वारा पहले से निरीक्षण कर सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाये।

      उन्होंने कहा कि पहली बार यह प्रतियोगिता आयोजित करने का मौका नरसिंहपुर जिले को मिला है। यहाँ होने वाले राष्ट्रीय स्तर की इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा। जिन राज्यों में यह प्रतियोगिता आयोजित हुई हैं, उनके अनुभवों के आधार पर इसे और बेहतर तरीके से आयोजित करने का कार्य किया जाएगा। हमारा प्रयास होगा कि यह प्रतियोगिता अन्य राज्यों में अब तक हुई प्रतियोगिताओं से भी बेहतर हों। आयोजन की अच्छी व्यवस्था के साथ ही गाडरवारा की भूमि पर देशभर से आने वाले खिलाड़ियों और लोगों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके आयोजन से यहां के लोगों का मनोबल और प्रोत्साहन बढ़ेगा और ज़िले को एक अच्छा मंच भी मिलेगा।

      जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल व्यौहार ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन पुराना कॉलेज ग्राउंड गाडरवारा में किया जायेगा। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लगभग 29 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेश के खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रत्येक राज्य से 24 खिलाड़ी सहित कोच, रैफरी एवं मैनेजर रहेंगे। इस तरह लगभग एक हजार खिलाड़ी एवं अधिकारी, कोच मौजूद रहेंगे। इस प्रतियोगिता के लिए बालक एवं बालिकाओं के लिए पृथक- पृथक आवास, भोजन स्थल की व्यवस्था की गई है। रेलवे स्टेशन से लेकर आवास स्थल तक आने एवं आवास स्थल से मैदान तक आने के लिए वाहनों की व्यवस्था की जा रही है। इसके पश्चात अधिकारियों द्वारा खेल मैदान का निरीक्षण कर मौके पर आवश्यक निर्देश दिये गये।

      इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री दलीप कुमार, एसडीएम श्रीमती कलावती ब्यारे, नगर पालिका अध्यक्ष गाडरवारा श्री शिवाकांत मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल व्यौहार, खेल अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here