जशपुरनगर : जशपुर जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ कर जिले के विद्यार्थियों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल द्वारा जिले के राजस्व अधिकारियों को स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत मंगलवार को तहसीलदारों द्वारा विभिन्न स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
जिसमें नायब तहसीलदार पत्थलगांव उमा सिंह द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला कुमेकेला का निरीक्षण किया गया। नायब तहसीलदार बगीचा सदाशिव मिश्रा द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला बेतरा, आंगनबाड़ी केंद्र बेतरा का निरीक्षण किया गया। नायब तहसीलदार मनोरा राहुल कौशिक द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला जरिया एवं शासकीय प्राथमिक शाला डुमरटोली का निरीक्षण किया गया।
पत्थलगांव में नायब तहसीलदार पत्थलगांव गणेश राम सिदार द्वारा शासकीय प्राथमिक कन्या शाला घरजियाबथान, प्राथमिक शाला लाखझर, आंगनबाडी केंद्र रघुनाथपुर एवं आंगनबाड़ी केंद्र घरजियाबथान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। तहसीलदार बगीचा सुनील अग्रवाल ने खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बगीचा एवं शासकीय माध्यमिक शाला पेटा का निरीक्षण किया। जहां तहसीलदार द्वारा जर्जर शाला भवन का अवलोकन करते हुए इसकी मरम्मत हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराते हुए जल्द स जल्द मरम्मत करवाने के निर्देश दिए।
तहसीलदार सन्ना रितुराज सिंह ने शासकीय प्राथमिक शाला भादू तथा तहसीलदार जशपुर जयश्री राजनपथे ने शासकीय प्राथमिक शाला बोकी एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या शाला इचकेला का निरीक्षण किया। नायब तहसीलदार दुलदुला ओंकार बघेल ने शासकीय प्राथमिक शाला सिरिमकेला एवं स्वामी आत्मानन्द विद्यालय दुलदुला का निरीक्षण किया। नायब तहसीलदार बगीचा महेश्वर राम सिंह ने शासकीय प्राथमिक शाला टटकेला, शासकीय माध्यमिक शाला टटकेला, शासकीय उच्च माध्यमिक शाला टटकेला का निरीक्षण किया। नायब तहसीलदार पत्थलगांव मनीषा देवांगन ने स्वामी आत्मानन्द शाला पत्थलगांव का निरीक्षण किया। वहीं नायब तहसीलदार बगीचा करण राठिया ने शासकीय प्राथमिक शाला कोपा का निरीक्षण किया।
नायब तहसीलदार दुलदुला कृष्णमूर्ति दीवान ने शासकीय प्राथमिक शाला पतराटोली एवं शासकीय उच्च माध्यमिक शाला कोतबा का निरीक्षण किया। नायब तहसीलदार फरसाबहार सुशील सेन द्वारा प्राथमिक शाला बरटोली का निरीक्षण किया गया। जहां शाला भवन में विद्युत कनेक्शन नहीं होने पर विद्युत विभाग के कनिष्ट अभियंता को जल्द से जल्द विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए साथ ही मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत दिए जाने वाले खाने की भी जांच की एवं शाला में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देश पर राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले में संचालित स्वास्थ्य केंद्रो का किया निरीक्षण
जशपुरनगर : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देश पर राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले में संचालित स्वास्थ्य केंद्रो का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसी कड़ी में नायाब तहसीलदार सुश्री आस्था चंद्राकर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासाबेल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी डॉक्टर उपस्थित पाए गए। ओपीडी एवं टीवी लैब की की जांच की गई। नायब तहसीलदार श्री गणेश सिदार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाकरगांव पत्थलगांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टॉफ उपस्थिति पाए गएं मेडिकल स्टोर में दवाइयां व्यवस्थित रूप से पाई गई। पिछले माह सितंबर में 24 प्रसव हुए। आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। श्री सिदार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घरजियाबथान का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नायब तहसीलदार श्री ओंकार बघेल ने उप स्वास्थ्य केंद्र चटकपुर का निरीक्षण किया। सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए। ओपीडी निरीक्षण स्वास्थ्य केंद्र में मरीज लगातार आते रहते हैं। यहां पर प्रसव भी हो रहे हैं। नायब तहसीलदार बगीचा श्री सदाशिव मिश्रा ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर गुरम्हाकोना सीएचसी बगीचा का निरीक्षण किया। यहां प्रसव कार्य सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नायब तहसीलदार श्री सुशील सेन उप स्वास्थ्य केंद्र पंडरीपानी एवं उप स्वास्थ्य केंद्र बोखी का निरीक्षण किया गया। तहसीलदार श्री कृष्णमूर्ति दीवान ने उप स्वास्थ्य केंद्र पतराटोली एवं तहसीलदार श्री कुमार तोष ने तपकरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।