नरसिंहपुर : राज्य शासन के निर्देशानुसार सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी एक अक्टूबर को “अंतराष्ट्रीय वृद्वजन दिवस” का आयोजन जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट नरसिंह भवन के जनसुनवाई हॉल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम में गोटेगांव विधायक श्री महेन्द्र नागेश, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, श्री अभिलाष मिश्रा, डॉ. हरगोविंद पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी ने वृद्धजनों व वरिष्ठजनों को श्रीफल एवं फूल माला भेंट कर सम्मानित किया गया।
विधायक श्री महेन्द्र नागेश ने कहा कि हमारी संस्कृति में यह मान्यता रही है कि जिन घरों में बुजुर्गों का सम्मान होता है वे तीर्थस्थल से कम नहीं होते। वृद्धावस्था हर व्यक्ति के जीवन का एक पड़ाव है। वृद्धजनों को अपने परिवार में भरपूर मान-सम्मान मिले। बुजुर्गों के प्रति सभी के हृदय में हर पल, हर दिन सम्मान का भाव होना चाहिए। आप सभी के आशीर्वाद से ही अपने जीवन में सफल हो पाया हूँ। उन्होंने बताया कि आज उन्होंने परमहंसी वृद्धाश्रम जाकर यहाँ वृद्धजनों से मुलाक़ात की और उनका हालचाल जाना। यहाँ शीघ्र ही स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने कहा कि वृद्धजन हमेशा हमारे मार्गदर्शक रहें हैं। बुजुर्ग जीवन के महत्वपूर्ण पढ़ाव से होते हुए यहाँ पहुँचे हैं। हम सब अपने बड़े, बुजुर्गों, वृद्धजनों का सम्मान और आदर करें तथा उन्हें समय देते हुए यह अहसास करवायें कि परिवार और समाज को आज भी उनके मार्गदर्शन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोई भी समाज तभी उन्नति करता है, जब उस समाज में बुजुर्गों को अहमियत दी जाती है। भारतीय संस्कृति में वृद्धजन परिवार की महत्वपूर्ण इकाई है। हमारी प्राचीन सभ्यता का यही स्वरूप पुनः लाने की आवश्यकता है। हमारी यह ज़िम्मेदारी है कि उन्हें मिलने वाली सारी सुविधाएँ बिना किसी परेशानी के प्राप्त हो।
कार्यक्रम में इंजी. अभिलाष मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने वरिष्ठ को न भूलें उन्हीं के आशीर्वाद से हमारा जीवन सफल हो पाता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तक सेवा अभियान भी चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर सुनील कोठारी, श्री रामसनेही पाठक, श्री एसके चतुर्वेदी, वरिष्ठ नागरिक, अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम में उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती अंजना त्रिपाठी ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में आयुष विभाग नरसिंहपुर द्वारा निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया। इस दौरान वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क औषधियों का वितरण किया गया। आयुष विभाग द्वारा 89 लोगों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जाँच की गई जिसमें बीपी, सुगर, हीमोग्लोबिन शामिल है।
जनसुनवाई में आये 106 आवेदन
नरसिंहपुर : कलेक्टर कार्यालय नरसिंहपुर के जनसुनवाई हाल में मंगलवार एक अक्टूबर को जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों ने कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले को अपनी समस्यायें बताई और आवेदन दिये। कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों के समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न आवेदनों का मौके पर भी निराकरण कराया। इस दौरान अन्य अधिकारियों ने भी लोगों की समस्यायें सुनी, आवेदन लिए और समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में 106 आवेदन आये।
समर्थन मूल्य पर पंजीयन केन्द्र में संशोधन आदेश जारी
नरसिंहपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2024- 25 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटे अनाज- ज्वार एवं बाजरा उपर्जान के लिए जिले में 57 पंजीयन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित नरसिंहपुर की अनुशंसा पर कलेक्टर ने आंशिक संशोधन करते हुए गोटेगांव तहसील में सेवा सहकारी संस्था सिमरिया के स्थान पर सेवा सहकारी समिति मर्यादित बढ़ैयाखेड़ा को पंजीयन केन्द्र बनाया गया है। इस संबंध में संशोधित आदेश जारी किया है।
एमएलबी कन्या उमावि में छात्रवृत्ति सहायता शिविर का हुआ आयोजन
शिविर में 2400 विद्यार्थियों का हुआ पंजीयन
नरसिंहपुर : कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन व जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल व्यौहार के मार्गदर्शन में कक्षा पहली से कक्षा 12 वीं तक के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए 26 सितम्बर से एक अक्टूबर तक सहायता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से शिक्षा पोर्टल पर 50 शालाओं के 2400 विद्यार्थियों का पंजीयन किया गया। इसके अलावा एमपी टॉस पोर्टल पर 535 विद्यार्थियों का एनपीसीआई पोर्टल से डीबीटी एक्टिव और 75 संस्थाओं ने उपस्थित होकर आ रही समस्याओं का निराकरण किया गया।
शिविर में संकुल के अंतर्गत आने वाले 84 शालाओं के बच्चों का शिक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन, बैंक खाता परिवर्तन और एमपीटॉस पोर्टल की समस्त समस्याओं का निराकरण किया गया। पिछले 4 दिनों में संकुल केंद्र के सैकड़ों छात्रों ने शिविर में आकर छात्रवृत्ति हेतु पंजीयन करवा गया। इस शिविर में समस्त संस्थाओं को मार्गदर्शन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई थी, जिसमें श्री विवेक मिश्रा, श्री नीरज पटेल, श्री अभिषेक गुमास्ता व कु. राशि गुप्ता को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। नोडल अधिकारियों के माध्यम से छात्रों को आ रही समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है।
शिविर के चौथे दिन सोमवार को विकासखंड शिक्षा अधिकारी नरसिंहपुर द्वारा शिविर का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया। संकुल प्राचार्य श्रीमती गायत्री सोनी ने बताया कि संकुल केंद्र के अंतर्गत 41 शासकीय और 43 निजी शालाएं आती हैं। इन शालाओं के बच्चे छात्रवृति पंजीयन के लिए शाला समय में बैंक और कंप्यूटर सेंटर जाना पड़ता है। इस वजह से इनकी पढ़ाई प्रभावित होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए संकुल केंद्र पर शिविर के माध्यम से आ रही समस्याओं का निराकरण किया गया।भविष्य में छात्रों की सुविधा हेतु इस प्रकार के शिविर आयोजित किये जाते रहेंगे।
शिविर प्रभारी श्री अक्षय शर्मा ने बताया कि एमपी टॉस पोर्टल पर छात्रों के शत प्रतिशत पंजीयन कराना एक चुनौती भरा कार्य है। छात्रों के आधार, समग्र और जाति प्रमाणपत्र में नाम और जन्मतिथि का मिलान नहीं होने से छात्रवृत्ति पंजीयन संभव नहीं हो पाता। छात्रों के बैंक खाते में आधार लिंक ना होने की वजह से छात्रों के खाते में राशि नहीं पहुंच पाती। इन सभी समस्याओं के निराकरण के लिए यह शिविर आयोजित किया गया।