Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : महाविद्यालयों एवं स्कूल में हुआ पोषण आहार संबंधी परिचर्चा का...

नरसिंहपुर : महाविद्यालयों एवं स्कूल में हुआ पोषण आहार संबंधी परिचर्चा का आयोजन…………….

15
0

नरसिंहपुर :  कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में पोषण माह सितम्बर 2024 के अंतर्गत छात्र- छात्राओं, बालिकाओं, किशोरियों व महिलाओं को पोषण आहार, घरेलू उपचार, पोषण के महत्व आदि के बारे में समझाया जा रहा है। शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए पोषण आहार कितना महत्वपूर्ण है, इसके महत्व को बताया जा रहा है।

      इसी क्रम में आयुष विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय के साथ जिला स्तर पर किशोरी- बालिकाओं के साथ आयुष परामर्शदाता (चिकित्सकों) द्वारा एनीमिया एवं पोषण आहार संबंधी परिचर्चा का आयोजन महाविद्यालयों में किया गया। शासकीय पीजी कॉलेज महाविद्यालय नरसिंहपुर में आयुष चिकित्सक डॉ. दिलीप साहू, शासकीय श्याम सुंदर नारायण मुशरान महाविद्यालय नरसिंहपुर में डॉ. सुभाष नागवंशी और शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय नरसिंहपुर में डॉ. राशि नागवंशी ने छात्र- छात्राओं के साथ परिचर्चा में हिस्सा लिया। पोषण माह को एक जन आंदोलन के रूप में आयोजित किया जाना है, जिससे समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़कर पोषण माह आंदोलन अभियान में किया जा सके। “पोषण एवं एनीमिया जागरूकता” अभियान के तहत आयुर्वेद का पोषण में महत्व, आयुर्वेद को कैसे अपने जीवन शैली में लाए, बच्चे एवं किशोरियों को पोषण का महत्व, मोटे अनाज- ज्वार, बाजरा, गेहूं, चना व मक्का की उपयोगिता, हरी पत्तेदार सब्जियां, मेवे और बीज, फलियां और विटामिन सी से भरपूर फल और सब्जियां, दिनचर्या, ऋतुचर्या, योग के फायदे, औषधीय पौधो का परिचय एवं उसके उपयोग के द्वारा घरेलु उपचार आदि पर विचार- विमर्श किया गया। पोषण को लेकर जन आंदोलन की तरह लाने का उद्देश्य समझाया गया। टीम बनाकर पोषण एवं एनीमिया से संबंधित प्रश्न व उत्तर प्रतियोगितायें आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में छात्र- छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी।

 

शासकीय विद्यालयों में लगातार जारी है स्वच्छता ही सेवा अभियान

नरसिंहपुर : स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में जिले में 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जनप्रतिनिधि, शासकीय अधिकारी- कर्मचारी, स्वयं सेवी संगठनों के पदाधिकारी, स्कूली विद्यार्थी और आम नागरिक शामिल हो रहे हैं।

      इसी क्रम में जिले के शासकीय स्कूलों में लगातार स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। शासकीय हाई स्कूल हीरापुर- चीचली, शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल बम्होरी- तेंदूखेड़ा, शासकीय कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरहटा, शासकीय नवीन माध्यमिक शाला घरारू सहित अन्य स्कूलों में स्वच्छता संबंधी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस दौरान विद्यार्थियों, शिक्षकों व स्कूल स्टाफ द्वारा विद्यालय एवं परिसर की साफ- सफाई कर स्वच्छ बनाये रखने का संदेश दिया जा रहा है। शासकीय कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरहटा द्वारा स्वच्छता रैली निकालकर नागरिकों को स्वच्छता अभियान से जुड़ने और साफ- सफाई करने के लिए प्रेरित किया।

      शासकीय माध्यमिक शाला तलापार में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में बच्चों ने चित्रकला के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक शाला इमलिया, शासकीय प्राथमिक शाला देवारीकला, शास.प्राथ. शाला देवरीकला के मेहरा टोला, एकीकृत माध्यमिक शाला बीटीआई नरसिंहपुर में स्वच्छता की शपथ दिलाई।

नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए अब ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर तक

नरसिंहपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय बोहानी में सत्र 2025- 26 में कक्षा 6वीं में चयन परीक्षा के माध्यम से प्रवेश के लिए ऑनलाईन पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। ऑनलाईन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि सोमवार 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट https://navodaya.gov.in और https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs. में जाकर निशुल्क ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। यह जानकारी प्राचार्य पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय बोहानी ने दी है।

 

स्व सहायता समूह के बैंक लिंकेज कार्यक्रम का आयोजन मंत्री श्री पटेल के मुख्य आतिथ्य में होगा सम्पन्न

नरसिंहपुर :  प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल के मुख्य आतिथ्य में स्वसहायता समूह का बैंक लिंकेज कार्यक्रम का आयोजन पुरानी कृषि उपज मंडी करेली में 2 अक्टूबर को दोपहर 2.30 बजे से किया जायेगा। कार्यक्रम में बैंक लिंकेज कार्यक्रम एवं लिंकेज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मिशन कर्मी, बैंक सखी व सहयोगी बैंक शाखा प्रबंधकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here