जशपुरनगर 29 सितंबर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आम लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी . एस. जात्रा द्वारा जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली जा रही है। विगत दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसाबहार में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली
उन्होंने लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में विभागीय विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों का समीक्षा किया गया जिसमें न्यूनतम प्रगति वाले केंद्र के कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए निश्चित समय में लक्ष्य पूर्ति हेतु सजग रहने के निर्देश दिए । इसके के साथ ही राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम पर विस्तृत जानकारी देते हुए प्रति हजार जनसंख्या में 30 लोगों का सेंपल टेस्ट करने के लिए कहा गया । मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को लक्ष्य अनुरूप गर्भवती पंजीयन संस्थागत प्रसव और राष्ट्रीय टीकाकरण पर गंभीरता पूर्वक सजगता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। उपस्थित सभी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन संबंधी आवश्यक सेवाओं को लोगों तक जानकारी देने एवं लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए गए। श्री गनपत नायक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मुख्यालय निवास करते हुए समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम एनसीडी व केंद्र प्रसव लक्ष्य अनुरूप समय पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
डॉ0 विनय कुमार भगत खण्ड चिकित्सा अधिकारी, एवं सुशील टोप्पो, बीपीएम एवं सभी सेक्टर इंचार्ज को सीआरएम टीम के आने के पहले, सीएचसी,समस्त पीएचसी, एसएचसी को मानक अनुसार समस्त दवाइयां, संस्था की साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया गया। और सभी निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसाबहार का जन औषधि केंद्र एक्स-रे कक्ष, लैब का निरीक्षण करते हुवे शिशु माताओं से चर्चा कर मिलने वाली योजनाओं की जानकारी ली गई ।
जशपुरनगर 29 सितंबर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में महिलाओं को आर्थिक संबल मिल रहा है। ये कहना है मनोरा विकासखंड के ग्राम सुगना निवासी श्रीमती अनीशा बाई का मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना के तहत उन्हें हर महीने 1000 रुपया मिल रहा है। इस पैसे से वे अपनी छोटी छोटी जरूरतों को पूरा करने में खर्च करती हैं । ‘‘महतारी वंदन योजना का लाभ उठाकर अपने खर्चे खुद उठा पा रही हैं। योजना महिलाओं सशक्तिकरण के लिए एक अच्छा कदम है।
जशपुरनगर 29 सितंबर 2024 /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। इसी कढ़ी में आज जिला चिकित्सालय जशपुर में 24 मरीजों का मोतियाबिंद का सफल आपरेशन किया गया। जिला अस्पताल के डाक्टरों की टीम और नेत्र विशेषज्ञ डॉ . मधुरिमा ने मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया
मोतियाबिंद (Cataract) एक आंख की बीमारी है जिसमें आंख के लैंस में धुंधलापन आ जाता है, जिससे दृष्टि कमजोर होती है। यह आमतौर पर उम्र बढ़ने के साथ होता है, लेकिन अन्य कारणों में आनुवंशिकी, चोट, या कुछ बीमारियां भी शामिल हो सकती हैं।
जशपुरनगर 29 सितंबर 2024/महिला बाल विकास विभाग के द्वारा सेक्टर दोकड़ा परियोजना में पोषण माह एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, और पालकों को अपने बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया तथा महिलाओं के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित। विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। महिलाओं को श्रम कार्ड के महत्व, नोनी सशक्तिकरण योजनाएं की जानकारी दी गई।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, बाल संदर्भ योजना, स्वच्छता,पोषण एवं स्वास्थ्य के बारे में चर्चा की गई।
फरसाबहार विकास खंड के तुमला परियोजना में ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मेंहदी, चित्रकला एवं अन्य गतिविधि कारवाई गई। साथ ही शिक्षा, खान पान, स्वच्छता, अच्छी आदतों के बारे में जानकारी दी गई ।
जशपुरनगर 29 सितंबर 2024 / स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विगत दिवस शहरी क्षेत्र जशपुर के खेल अकादमी तीरंदाजी केंद्र के छात्रावास रंजीता स्टेडियम में बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया एवं बच्चों को पौष्टिक भोजन नियमित साफ सफाई के बारे में जानकारी दी गई। डाक्टरों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श दिया गया।
जशपुरनगर 29 सितंबर 2024/ कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी०एस० जात्रा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कांसाबेल में समस्त स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक लेकर विभागीय विभिन्न सूचकांको का समीक्षा किया गया।
समीक्षा बैठक में डॉ. जात्रा ने न्यूनतम प्रगति वाले कर्मचारियों को निश्चित समय सीमा में लक्ष्य पूर्ति हेतु सजग रहने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही डॉ. जात्रा द्वारा राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम पर विस्तृत जानकारी देते हुए प्रति हजार जनसंख्या में 30 लोगों का सेंपल टेस्ट करने के निर्देश दिए गए। उपस्थित सभी कर्मचारियों को लक्ष्य अनुरूप गर्भवती पंजीयन केंद्र प्रसव और राष्ट्रीय टीकाकरण पर गंभीरता पूर्वक सजगता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। उपस्थित मितानीन प्रशिक्षक सहित सभी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन संबंधी आवश्यक सेवाओं को लोगों तक जानकारी देने एवं लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए गए। जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गनपत नायक द्वारा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को मुख्यालय निवास करते हुए समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम एनसीडी व केंद्र प्रसव लक्ष्य अनुरूप समय पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
राष्ट्रीय कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न कर्मचारियों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी गई और भविष्य में अच्छे प्रदर्शन के निरंतरता हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सेलबेस्तर तिर्की सहित स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
जशपुरनगर 29 सितंबर 2024/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोदाम के द्वारा विगत दिवस सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के बच्चों के लिए आयुष्मान निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा 7वी एवं कक्षा 8वी के बच्चों ने हिस्सा लिया। सभी बच्चे उत्साह से निबंध प्रतियोगिता में शामिल हुए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुमन भगत, द्वितीय स्थान मो. मुनीर एवं तृतीय स्थान सुप्रज्ञा सिंह ने प्राप्त किया। इस गतिविधि के लिए शिक्षकों ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
जशपुरनगर 29 सितंबर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर बगिया में खोले गए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में लोगों की मांगों और समस्याओं के सामाधान का क्रम सतत रूप से जारी है। कैंप कार्यालय के निर्देश पर समस्या आने पर तत्काल ट्रांसफार्मर लगाने, ग्रिप चेंज, लाईन सुधारने का कार्य किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। जशपुर हाथी प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से मुख्यमंत्री श्री साय के द्वारा बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।
इसी कड़ी में बागीचा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम कामारिमा पोसकट में ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हो रही थी। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के निर्देश पर तत्काल यहां पर ट्रांसफार्मर लगाया गया है, जिससे बिजली आपूर्ति पुनः बहाल हो गई है। ग्रामीणों ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है।