जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशानुरूप एग्रीस्टेक परियोजना के अंतर्गत खरीफ-2024 में डिजिटल फसल सर्वेक्षण के लिए पायलट प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत भारत सरकार की कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ में डिजिटल फसल सर्वे का कार्य चयनित जिलों एवं राज्य के सभी जिलों में चयनित गांवों में किया जाना है। सर्वेक्षण का कार्य 9 सितम्बर से 30 सितम्बर तक पूर्ण किया जाना है।
डिजिटल फसल सर्वेक्षण हेतु कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के निर्देशानुसार सोमवार को जनपद पंचायत कुनकुरी के सभाकक्ष में तहसील कुनकुरी के राजस्व निरीक्षकों, पटवारियों एवं सर्वेक्षणकर्ताओं प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सभी पटवारी, सुपरवाईजरों को निजी सर्वेक्षणकर्ताओं को निर्धारित प्रारुप में जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए गए।प्रशिक्षण का कार्य 9 सितम्बर के पूर्व सभी निजी सर्वेक्षण कर्ताओं हेतु पूर्ण कर लिया जाएगा।
डिजिटल फसल सर्वेक्षण के अंतर्गत किये गये कार्यों का संबंधित हल्का पटवारी द्वारा पर्यवेक्षण प्रत्येक दिवस किया जाएगा। सर्वेक्षणकर्ता द्वारा डिजिटल फसल सर्वेक्षण के अंतर्गत किये गये प्रविष्टियों का संबंधित राजस्व निरीक्षक द्वारा सत्यापन किया जाएगा। प्रविष्टि को दो दिवस के भीतर सत्यापन सुनिश्चित किया जाएगा। डिजिटल फसल सर्वेक्षण के अंतर्गत किये गये कार्यों की जाँच अतिशीघ्र संबंधित तहसीलदार या नायब तहसीलदार द्वारा किया जाएगा