नरसिंहपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री एपी सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को नरसिंहपुर अंतर्गत समस्त सीएचओ, एएनएम एवं एमपीडब्ल्यू द्वारा किये जा रहे राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
समीक्षा बैठक में अनमोल पोर्टल अंतर्गत एएनसी पंजीयन, प्रथम तिमाही पंजीयन, एएनसी की चार जांच, एचआरपीडब्ल्यू, सीवियर, मॉडरेट एवं पीआई मैनेजमेंट, टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत एमआर 1 एवं एमआर 2, टीबी कार्यक्रम एवं एनसीडी कार्यक्रम अंतर्गत इनरोलमेंट, स्क्रीनिंग एवं अन्य संबंधित विषयों की उपस्वास्थ्य केंद्रवार समीक्षा की गई।
बैठक में सीएमएचओ ने गर्भवती पंजीयन, प्रथम तिमाही पंजीयन, 4 जांच एवं एनसीडी इनरोलमेंट स्क्रीनिंग जिस उपस्वास्थ केंद्र का लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धी कम पाई गई हैं, उन स्वास्थ्य केंद्र मे पदस्थ सीएचओ, एएनएम एवं एमपीडब्ल्यु का माह अगस्त का वेतन रोकने के निर्देश दिये। बैठक में कर्मचारियों को बेहतर सुधारात्मक कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी, समस्त सेक्टर मेडिकल ऑफिसर, बीपीएम, बीसीएम, बीईई, समस्त सेक्टर सुपरवाइजर मौजूद थे।