Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : नदी के तेज बहाव में फँसे लोगों को बचाव दल...

नरसिंहपुर : नदी के तेज बहाव में फँसे लोगों को बचाव दल द्वारा सुरक्षित निकाला गया……………

30
0

नरसिंहपुर :  कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में एसडीआरएफ की टीम द्वारा शक्कर नदी के उस पार फंसे जिले के गाडरवारा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम चांदनखेड़ा के 5 लोगों को ग्राम चांदनखेड़ा चलाकर सुरक्षित निकाला गया।

      जिले के गाडरवारा तहसील के डोंगरगांव थानांतर्गत आने वाले ग्राम चांदनखेड़ा के 5 लोग घास काटने शक्कर नदी के उस पार गये हुए थे। शक्कर नदी में पानी का बहाव बढ़ने से 5 लोग नदी के बहाव में फंस गये। एसडीएम गाडरवारा एवं पुलिस कंट्रोल रूम से तत्काल एसडीआरएफ के बचाव दल को सूचना दी गई।

      एसडीआरएफ के बचाव दल द्वारा ग्राम चांदनखेड़ा के 60 वर्षीय जंडैल पिता गुलाब सिंह कौरव, 30 वर्षीय संदीप पिता जंडैल कौरव व 40 वर्षीय सोनू पिता राजेन्द्र शर्मा को बोट के माध्यम से सकुशल नदी के उस पार से इस पार लाया गया। इसके अलावा दो व्यक्तियों को पूर्व में ही ग्रामीणों द्वारा निकाल लिया गया।

      इस दौरान एसडीआरएफ के टीम प्रभारी श्री वीरेन्द्र सूर्यवंशी, श्री कमलेश, श्री बृजकिशोर, श्री अनिल, श्री शिवम, वाहन चालक विनीत ठाकुर, संबंधित थाना और स्थानीय अमला मौके पर मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here