Home जशपुरनगर जशपुरनगर : अभिप्रेरणा शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मनोचिकित्सा समूह हस्तक्षेप पर...

जशपुरनगर : अभिप्रेरणा शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मनोचिकित्सा समूह हस्तक्षेप पर दिया गया प्रशिक्षण…………….

18
0
जशपुरनगर : समाज कल्याण एवं शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित सात दिवसीय आवश्यकता आधारित प्रतिभागियों हेतु आयोजित अभिप्रेरणा शिविर में कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह जात्रा के निर्देशानुसार जिला अस्पताल जशपुर के मनोवैज्ञानिक डॉ. अबरार उज् ज़मां खान द्वारा प्रतिभागियों को मनोचिकित्सा समूह हस्तक्षेप पर एक सत्र का आयोजन किया गया था। सत्र के दौरान छात्र और शिक्षक के संबंध, व्यक्तित्व विकास और शराब उपयोग विकार के विषयों पर गंभीर चर्चा हुई।
         सत्र के दौरान डब्ल्यूएचओ द्वारा विकसित एक विश्वसनीय और वैद्य साइकोमेट्रिक परीक्षण किया गया। जिसमें अल्कोहल उपयोग विकार का मूल्यांकन करने पर गंभीर शराब उपयोग विकार वाले 7,  प्रतिभागी मध्यम शराब उपयोग विकार वाले 9, हल्के शराब उपयोग विकार वाले 10 और शराब के दुरुपयोग वाले 10 प्रतिभागी पाए गए। कुल 36 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता लिया। प्रतिभागियों के बीच शराब उपयोग विकार के मनोवैज्ञानिक कारणों के बारे में विस्तार से बताया गया। चर्चा के बाद, प्रतिभागियों को समूह हस्तक्षेप पद्धति का उपयोग करते हुए शराब उपयोग विकार के लिए संज्ञानात्मक व्यवहार मनोचिकित्सा का पहला सत्र आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की अहम भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here