नरसिंहपुर : वार्षिक खेल कैलेंडर 2024– 25 अनुसार विकासखंड स्तरीय शालेय प्रतियोगिता अंतर्गत 14, 17 व 19 वर्षीय बालक, बालिका आयु वर्ग की नरसिंहपुर ब्लॉक स्तरीय शालेय तैराकी प्रतियोगिता सावित्री सिग्नेचर में आयोजित की गई। जिसमें विकासखण्ड नरसिंहपुर के 14 बालक एवं 9 बालिकाओं ने हिस्सा लिया। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी अनिल व्यौहार के मार्गदर्शन में सहायक संचालक शिक्षा सुश्री प्राशी अग्रवाल द्वारा विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन हेतु संबंधित खेल शिक्षकों को दायित्व सौंपकर प्रतियोगिता विधिवत सम्पन्न हुई।
राष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी डॉ. अंजीता वर्मा के द्वारा प्रतिभागियों को तैराकी प्रतियोगिता कराई गईl जिसमें एमएलबी स्कूल की छात्रा 19 वर्ष ग्रुप में सावित्री मलाह 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक, 50 मीटर बैक स्ट्रोक, 100 मीटर फ्री स्टाइल में गोल्ड मेडल जीता। साथ ही दीक्षा पटेल 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में प्रथम स्थान पर रही। हरिओम विद्यापीठ मुंगवानी की छात्रा पूनम लोधी, सीएम राइज नरसिंहपुर की छात्रा गायत्री, एमएलबी नरसिंहपुर की छात्रा नेहा राजकुमारी नोरिया, साक्षी पटेल, नेहरू हायर सेकेण्डरी विद्यालय के छात्र सुनील मलाह 50 मीटर, 100 मीटर स्ट्रोक, राजकुमार मलाह, सतीश मलाह, दीपक मलाह, नीलेश धानक व हरिओम विद्यापीठ मुंगवानी के नितिन यादव ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में चयन होकर गाडरवारा में आयोजित जिला स्तरीय शालेय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस प्रतियोगिता के दौरान सहायक संचालक शिक्षा विकासखण्ड नरसिंहपुर सुश्री प्राशी अग्रवाल, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री ओपी राय, बीएसी श्री ब्रजेश नेमा, सह संयोजक व्यायाम निर्देशक श्री पंकज नेमा व श्री देवेश वैद्य छात्र- छात्राओं का उत्साहवर्धन कर आगामी प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभागियों को बधाई दी।