Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : कलेक्टर की अध्यक्षता में शालेय स्‍वास्‍थ्‍य डीपीटी/ टीडी टीकाकरण कार्यक्रम...

नरसिंहपुर : कलेक्टर की अध्यक्षता में शालेय स्‍वास्‍थ्‍य डीपीटी/ टीडी टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत अंर्तविभागीय बैठक सम्पन्न…………….

47
0

नरसिंहपुर : कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में शालेय स्‍वास्‍थ्‍य टीकाकरण के अंर्तविभागीय जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई।

       बैठक में सीएमएचओ डॉ. आशीष प्रकाश सिंह ने बताया गया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में डीपीटी/ टीडी का टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले में प्रथम चरण माह अगस्त में 8, 22 एवं 26 अगस्त को चिन्हित शासकीय शालाओं में अध्ययनरत 10 एवं 16 वर्ष तक के विद्यार्थियों को टिटनेस (धनुष्टाकार) का टीका लगाया जायेगा। टीका लगने से घातक एवं जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा प्रदान की जा सकेगी। जिले में इस अभियान का क्रियान्वयन स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त रूप से किया जायेगा।

       स्वास्थ्य एवं स्कूल शिक्षा विभाग के समन्वय से जिले की शासकीय शालाओं में टीकाकरण के लिए कार्य योजना तैयार की गई है। इसके अंतर्गत 8, 22 एवं 29 अगस्त 2024 को स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा निर्धारित शासकीय शालाओं में टीकाकरण किया जायेगा।

       जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुनील पटैल ने बताया कि यह अभियान यूविन पोर्टल पर आधारित होगा। इसके लिए विद्यार्थियों का आधार कार्ड एवं अभिभावकों का मोबाइल नम्बर अनिवार्य होगा। मोबाइल नम्बर से छात्र- छात्राओं का पूर्व पंजीयन यूविन पोर्टल पर किया जायेगा। टीका लगने पश्चात विद्यार्थियों को टीकाकरण सर्टिफिकेट जनरेट हो जायेगा, जिसका मैसेज रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर पहुंच जायेगा। जिन बच्चों का आधार कार्ड नहीं है, उनको भी यह टीका लगाया जायेगा, लेकिन उनका रजिस्ट्रेशन यूविन पोर्टल पर नहीं हो सकेगा और ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी जनरेट नहीं हो पायेगी।

       विद्यार्थियों के अभिभावकों से अपील की गई है कि वे उक्त दिनांक को अपने बच्चों को विद्यालय अवश्य भेंजे। विद्यार्थी टीका लगवाने से पूर्व नाश्ता एवं भोजन करके ही टीका लगवायें। इस अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील भी की गई है। जिला स्तरीय बैठक के पश्चात वीडियों कांफ्रेस के माध्यम से शिक्षा एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मैदानी अमले को उक्त अभियान के बारे में अवगत कराया गया। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल कुमार व्यौ‍हार एवं सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here