नरसिंहपुर : जिले में हो रही लगातार बारिश को दृष्टिगृत रखते हुए कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने बुधवार को सतधारा पुल एवं बरमान घाट जल स्तर का जायजा लिया। उन्होंने यहां मौजूद नायब तहसीलदार श्री विक्रम ठाकुर व राजस्व विभाग के अमले को निर्देश देते हुए कहा कि नदी, नालों और जल भराव वाले क्षेत्रों पर लगातार निगरानी रखें और स्थानीय लोगों से सम्पर्क में रहें। नदी, नाले, पुल, पुलिया, रपटा पर जलभराव की स्थिति होने पर स्थानीय रहवासियों एवं नर्मदा नदी दर्शन करने आये श्रद्धालुओं को नदी के किनारे नहीं जाने की अपील की है। निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि नदी- नालों, पुल- पुलियां एवं रपटों पर पानी होने पर लोगों को उनके समीप जाने से रोकने के लिए पर्याप्त दूरी पर वेरीकेडिंग लगाई जाये। साथ ही ऐसे स्थानों को चिन्हित कर वहां स्थानीय प्रशासनिक अमले की ड्यूटी लगाई जाये।
विदित है कि बरगी जलाशय से भी पानी छोड़े जाने पर नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ता है। ऐसी स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों में इस आशय की मुनादी भी करवाई जाये एवं इसकी पूर्व सूचना प्रचारित की जाये। कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि नदी के तटों पर दुकानें संचालित न हो। यहां सुरक्षा के सभी पुख्ता के इंतजाम किये जायें।