नरसिंहपुर : कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में जिले में नगरीय निकाय व तहसील स्तर पर बाढ़ कंट्रोल रूम बनाये गये हैं। जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 04 में स्थापित किया गया है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07792- 233552 है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी श्री गिरीश धुलेकर को बनाया गया हैं, जिनका मोबाइल नम्बर 7694082585 है।
जिले की चार नगर पालिका परिषदों व चार नगर परिषदों सहित पांचों तहसीलों में बाढ़ कंट्रोल रूम बनाये गये हैं। इस सिलसिले में बाढ़ कंट्रोल रूम नगर पालिका परिषद नरसिंहपुर का टेलीफोन नम्बर 07792- 280402, नगर पालिका परिषद गाडरवारा का टेलीफोन नम्बर 07791- 254777, नगर पालिका परिषद करेली का टेलीफोन नम्बर 07793- 270046 व नगर पालिका परिषद गोटेगांव का टेलीफोन नम्बर 07794- 282048 व 282089 और नगर परिषद तेंदूखेड़ा का मोबाइल नम्बर 9406785003, नगर परिषद चीचली का टेलीफोन नम्बर 07790- 226620, नगर परिषद सांईखेड़ा का टेलीफोन नम्बर 07791- 250320 व नगर परिषद सालीचौका का मोबाइल नम्बर 9407066391 है।
इसी तरह बाढ़ कंट्रोल रूम तहसील करेली का मोबाइल नम्बर 9753013173, गोटेगांव का मोबाइल नम्बर 9425857271, गाडरवारा का टेलीफोन नम्बर 07791- 255732 और तेंदूखेड़ा का मोबाइल नम्बर 9826728196 है।