नरसिंहपुर : संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर श्री प्रचीष जैन ने जिले में शैक्षणिक, बारिश में विद्यालय भवन की स्थिति और शिक्षण कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला शिक्षा अधिकरी कार्यालय का भी निरीक्षण कर कार्यों की समीक्षा बैठक ली।
संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर श्री जैन ने गोटेगांव विकासखंड के हायर सेकेण्डरी सर्रा के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान प्राचार्य एवं एक शिक्षक उपस्थित पाये गये। उन्होंने शिक्षकों की अनुपस्थित पर नाराजगी जाहिर कर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। हायर सेकेण्डरी इमलिया- कमती में विधिवत संचालन पाए जाने पर सराहना की। पीएम श्री महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहपुर में विधिवत संचालन की सराहना कर छात्राओं से कक्षा शिक्षण के दौरान शैक्षिक गतिविधियों पर संवाद किया। संयुक्त संचालक ने विद्यालय स्तर पर शासन की योजनाओं का निर्धारित समय पर पूर्ण क्रियान्वित करने के निर्देश प्राचार्यों को दिये।
निरीक्षण अवलोकन के दौरान डाइट में जिला स्तरीय बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान के विकासखंड स्तर के विषय प्रमुख बीआरसी, बीएसी, सीएसी के डीआरजी प्रशिक्षण में संयुक्त संचालक ने विद्यालयों में छात्र की समझ के अनुरूप विद्याथी्र के बुनियादी स्तर को विकसित करने और नावाचार के साथ प्रिंट समृद्ध वातावरण में कक्षा शिक्षण के निर्देश दिये।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल व्यौहार, डाइट प्राचार्य श्री एमएस खान, योजना अधिकारी श्री जीके नायक और अन्य शिक्षक व संबंधित अधिकारी मौजूद थे।